Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुंबई से घर लौट रहे युवक की रास्ते में मौत

कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के फरीदागंज निवासी युवक मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था

By JagranEdited By: Updated: Sat, 15 Feb 2020 06:05 AM (IST)
Hero Image
मुंबई से घर लौट रहे युवक की रास्ते में मौत

कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के फरीदागंज निवासी युवक मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार को वह काशी एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी संदिग्ध दशा में मौत हो गई। इटारसी जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को शव परिवार के लोगों को दिया। शाम को शव लेकर घर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया।

फरीदागंज निवासी राजेश कुमार (30) पुत्र जगरूप महानगर मुंबई की एक कंपनी में पावर लूम ऑपरेटर की नौकरी करता था। बुधवार को वह छुट्टी लेकर काशी एक्सप्रेस से घर के लिए निकला। इटारसी रेलवे स्टेशन के पास तबीयत अचानक बिगड़ गई। यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने राजेश को इटारसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर बिलखते स्वजन इटारसी रवाना हो गए। उधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। शाम को शव लेकर घर पहुंचे तो अपने पति का शव देख उसकी पत्‍‌नी बेसुध हो गई। परिवारवालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।