Kasganj News: कोर्ट में दो महिला वकीलों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, एक दूसरे को बाल खींचकर घसीटा

Kasganj News कासगंज न्यायालय परिसर बना दो वकीलों की लड़ाई का अखाड़ा एक महिला अधिवक्ता ने दी पुलिस में तहरीर। दोनों के बीच न्यायालय परिसर में हुई जमकर लड़ाई। इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।