Move to Jagran APP

Kasganj News: छूट न जाए आपकी ट्रेन, पढ़िए बदले टाइम टेबल में कौन सी गाड़ी कब चलेगी

Indian Railways एक अक्टूबर से ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। ये बदलाव यात्री सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने किया है। नई समय सारणी के अनुसार शनिवार से दौड़ेंगी ट्रेनें। कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस का भी समय बदला गया है।

By krishna sharmaEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Fri, 30 Sep 2022 06:53 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 06:53 PM (IST)
Kasganj News: छूट न जाए आपकी ट्रेन, पढ़िए बदले टाइम टेबल में कौन सी गाड़ी कब चलेगी
Indian Railways: एक अक्टूबर से नए समय पर दौड़ेंगी ट्रेन।

कासगंज, जागरण टीम। अगर आप एक अक्टूबर यानि शनिवार को ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो जरा जागरूकता रखिए, क्योंकि अब ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो गया है। परिवर्तन होने से ट्रेन छूटने का डर है। इसलिए समय सारणी के अनुसार स्टेशन पर समय से पहुंचकर यात्रा को आसान करें। रेलवे ने शनिवार से नई समय सारणी के अनुसार ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था प्रभावी कर दी है।

loksabha election banner

ट्रेनों की नई समय सारिणी ये रहेगी

इज्जतनगर रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार रामनगर से शाम 4:25 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05410 रामनगर-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार रामनगर से शाम पांच बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 05384 काशीपुर-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार लालकुआं से 05:45 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05352 काशीपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार काशीपुर से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05322 टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार टनकपुर से दोपहर03:25 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार पीलीभीत से दोपहर 01:55 बजे प्रस्थान करेगी।

समय परिवर्तन में शामिल हैं ये गाड़ियां

ट्रेन संख्या 05312 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार पीलीभीत से रात 09:15 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05329 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार बरेली सिटी से सुबह 09:50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार बरेली सिटी से दोपहर 01:50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार कासगंज से दोपहर 01:35 बजे प्रस्थान करेगी।

कासगंज में ट्रेनों के समय में ये है बदलाव

ट्रेन संख्या 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार कासगंज से सुबह 08:55 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार कासगंज से दोपहर 12:55 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05349 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार कासगंज से शाम 05:30 बजे प्रस्थान करेगी।ट्रेन संख्या 05347 कासगंज-अछनेरा अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार कासगंज से शाम 05 :10 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05345 कासगंज-मथुरा जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार कासगंज से सुबह11:10 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें... Agra Fort: शाहजहां के आखिरी लम्हों की ये दास्तां, एक बुर्ज में कैद रहा था ताजमहल बनवाने वाला शहंशाह

अप और डाउन दोनों गाड़ियां रहेंगी प्रभावित

ट्रेन संख्या 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेन्ट्रल अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार फर्रूखाबाद से सुबह 09:50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार फर्रूखाबाद से दोपहर 02:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 15037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार कानपुर अनवरगंज से सुबह 10:50 बजे प्रस्थान करेगी। 

ये भी पढ़ें... Agra Fort देखने जा रहे हैं तो ये हैं अंदर की खूबसूरत जगहें, देखकर हो जाएगा दिल खुश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.