Move to Jagran APP

President Kanpur Visit: झींझक में राष्ट्रपति ने कहा- गलियां, स्टेशन सब याद है मुझे, फ्रेट कॉरीडोर अत्यंत सराहनीय

दिल्ली से चलकर प्रेसीडेंशियल ट्रेन बीस मिनट पहले शाम छह बजे झींझक स्टेशन पर पहुंची तो उत्साहित लोगों ने राष्ट्रपति का अभिवादन किया। राष्ट्रपति ने पुराने मित्रों और महामारी में बिछड़ चुके लोगों को याद करके श्रद्धांजलि दी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Fri, 25 Jun 2021 07:24 PM (IST)Updated: Fri, 25 Jun 2021 07:24 PM (IST)
झींझक स्टेशन पर हुआ प्रेसीडेंशियल ट्रेन का ठहराव।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर देहात में झींझक वासियों काे अपने राष्ट्रपति का दीदार करने के वो पल आ ही गए, जब शुक्रवार की शाम करीब छह बजे प्रेसीडेंशियल ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। राष्ट्रपति को देखकर झींझक के लोगों की आंखें खुशी से नम हुईं तो राष्ट्रपति भी भावुक नजर आए। झींझक स्टेशन पर भाई-भाभी समेत परिवार मिलने पहुंचा, वहीं राष्ट्रपति ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा कि यहां हम मिल रहे हैं, आपकी तरह मैं भी इस पल की प्रतीक्षा बीते कुछ समय से कर रहा था।

loksabha election banner

बीस मिनट पहले पहुंची प्रेसीडेंशियल ट्रेन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपनी पत्नी के साथ प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना हुए और शाम करीब छह बजे ट्रेन झींझक स्टेशन पहुंची। अपने निर्धारित समय से ट्रेन बीस मिनट पहले पहुंच गई। यहां पर पहले से सभी सुरक्षा इंतजाम के साथ मिलने वाले 38 लोग मौजूद थे, जिसमें राष्ट्रपति की भाभी विद्यावती और भतीजी हेमलता, बड़े भाई राम स्वरूप शामिल थे। हालांकि विद्यावती की बेटी अंजली, कमलेश कोविन्द और दामाद राजेश कोविन्द को प्रवेश नहीं मिल सका। एक परिवार से सिर्फ दो लोगों को मौका दिया गया। झींझक स्टेशन पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन पहुंचते ही राष्ट्रपति की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे और सभी निगाहें एलईडी स्क्रीन पर टिकी रहीं।

यह भी पढ़ें: कानपुर में राज्यपाल-सीएम ने किया राष्ट्रपति का स्वागत, सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास

हमारे अपने हमसे बिछड़ गए, सबको श्रद्धांजलि देता हूं

झींझक स्टेशन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि झींझक स्टेशन में हम मिल रहे हैं, कुछ वर्षों से आप की तरह मैं भी प्रतीक्षा कर रहा था। अपनी माटी परौंख से झींझक, फिर कानपुर पहुंचा, यहां से पटना होकर राष्ट्रपति भवन पहुंच गया। उन्होंने कहा डीएम साहब कह रहे थे कि मैं आशीर्वाद देने आया हूं लेकिन मैं वास्तव में यहां आशीर्वाद लेने आया हूं। कहा, झींझक की गलियां, स्टेशन सबकुछ याद हैं। यहां घंटों ट्रेन का इंतजार करता था।

यह भी पढ़ें : कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, यहां जानें; मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

उन्होंने कहा, जब मैं परौंख से कानपुर जाता था तो झींझक में मिठाई की दुकान याद है। बाद में विकास हुआ तो शायद बंद हो गई होगी। आज जहां मैं खड़ा हूं तो दो मित्र बहुत याद आ रहे हैं। एक बाबूराम वाजपेयी जी, जिनका मकान ठीक पीछे बना है, वो अब छोड़कर चले गए हैं। दूसरे रसूलाबाद के रामविलास त्रिपाठी जी भी चले गए। ऐसे ही तमाम हमारे अपने हमसे बिछड़ गए। कुछ बीमारी, कुछ इस महामारी कोरोना के कारण, सबको श्रद्धांजलि देता हूं। परिवार को ईश्वर सहनशक्ति दे और उनके आदर्श हमें प्रेरणा दें।

फ्रेट कॉरिडोर अत्यंत सराहनीय है

उन्होंने कहा कि सही मायने में झींझक का कोई कार्यक्रम नहीं था, सिर्फ परौंख जाना था, मातृभूमि है। रेलमंत्री ने कहा कि झींझक व रूरा स्टेशन है। रेलवे ने विकास कार्य किए हैं तो ट्रेन से आप देखें। दिल्ली से यहां तक फ्रेट कॉरिडोर देखा, उसका निर्माण अत्यंत सराहनीय है। व्यापारी वर्ग इसे समझता है। सफदरजंग रेलवे स्टेशन रेल मंत्री आए थे, उन्होंने चलने को कहा था लेकिन उन्हें रोक दिया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन साथ में आए हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री और अजित पाल हैं। इन्हें कुछ भी लिखित में दें, तत्काल कार्रवाई करेंगे। रेलवे का विकास देखा, अधिक से अधिक सुविधाएं रेल यात्रियों को दे रहा है। लोग झींझक में ट्रेनों के ठहराव की मांग करते हैं, कोरोना काल के पहले रुकने वाली ट्रेनें फिर से रुकेंगी।

ये प्रोटोकाल की दूरी है, दिल की नहीं..

राष्ट्रपति ने कहा, बहुत कुछ कहने को नहीं है लेकिन जिस धरती से जुड़ा रहा, वह संघर्ष भरी कहानी है। मेरे आप मे कोई दूरी नहीं है, ये प्रोटोकॉल की दूरी है, दिल की नहीं। आप भी नागरिक, हम भी नागरिक। मुझे देश का प्रथम नागरिक कहते हैं, बस कतार में मैं पहला हूं, इसलिए प्रथम हूं। तरक्की बहुत हुई है और अभी बहुत बाकी है। ये तरक्की कौन करेगा, ये सबका है, विधायक या मंत्री का नहीं। हम सबको यहीं रहना है, स्थायी नीति बनाकर आगे बढ़ना हैं

यह भी पढ़ें : रूरा में राष्ट्रपति बोले- फ्री वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद, बच्चों को मास्क जरूर लगाएं

नागरिक के दायित्व का पुनर्विचार करें

उन्होंने कहा कि नागरिकता की बातें, अधिकार की बात करते हैं। यहां से सड़क, ट्रेन सब चाहते हैं, मैं सहमत हूं। नागरिक के दायित्व का पुनर्विचार कर लें। संविधान को पढ़ा पर अमल नहीं करते। ट्रेन का ठहराव होता है तो रोककर आग लगाते हैं, विचार करें आख़िर ये ट्रेन है किसकी। बस जलाते हैं, जाम लगाते हैं, इससे हमारा ही नुकसान है। टैक्स हम देते तो नुकसान हमारा है।

हमारा हर दल से लगाव है...

उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर हूं। हमारा हर दल से लगाव है, चाहे वह कोई हो। राजनीतिक दल आते हैं, विकास की बात करते हैं, जिसमें उनका स्वार्थ होता है। सोच समझकर व ठीक से जब वोट करते हैं तो आपकी सरकार बनती है। निष्पक्षता के साथ आप समझदार व जागरूक नागरिक बनें, देश के विकास की रफ्तार तेज होगी।

यह भी पढ़ें : परौंख में जमीनी जुड़ाव की झलक संग देखने को मिलेगा पुरानी यादों का संगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.