Move to Jagran APP

President Kanpur Visit: कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, यहां जानें; मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

President Visit in Kanpur राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अगवानी को लेकर कानपुर सेंट्रल हाई अलर्ट मोड पर है। शाम सात बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति The Royal Presidential Train से कानपुर पहुंचेंगे। 27 जून को वे कानपुर देहात स्थित के परौंख गांव में अपने पैतृक आवास भी पहुंचेंगे।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Fri, 25 Jun 2021 10:12 AM (IST)Updated: Fri, 25 Jun 2021 08:14 PM (IST)
President Kanpur Visit: कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, यहां जानें; मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की सांकेतिक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। President Visit in Kanpur राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द शुक्रवार को The Royal Presidential Train से सेंट्रल स्टेशन पर देर शाम 08:06 बजे पहुंचे। यहां से वह 10 मिनट बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व यहां तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया था। सुबह से ही प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद है। बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्​देनजर यहां कुछ ट्रेनों के प्लेटफार्म्स में भी बदलाव किया गया था। 

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: कानपुर में राज्यपाल-सीएम ने किया राष्ट्रपति का स्वागत, सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास

25 से 28 जून तक के दौरे में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द यहां विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों से मिलेंगे और उनका हालचाल लेंगे। शहर के विकास पर भी चर्चा करेंगे। 27 को वे अपने गांव परौंख जाएंगे। वहां से पुखरायां में आयोजित कार्यक्रम भी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर कानपुर नगर और कानपुर देहात जिले में तैयारियां पूरी हो गई हैं। राष्ट्रपति भवन से गुरुवार को उनका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया था। वे किन लोगों से मिलेंगे इसकी सूची भी प्रशासन को भेज दी गई है।  

15 साल बाद राष्ट्रपति का ट्रेन में सफर

ऐसा 15 साल बाद हुआ जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति ने रेल यात्रा की। इससे पहले 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने दिल्ली से देहरादून तक की रेल यात्रा की थी। जहां उन्हें इंडियन मिलेट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड में शामिल होना था।

यह भी पढ़ें:  परौंख में जमीनी जुड़ाव की झलक संग देखने को मिलेगा पुरानी यादों का संगम

इस तरह कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति

  • शाम 06:00 बजे कानपुर देहात के झींझक स्टेशन पर उतरे राष्ट्रपति
  • शाम 06:42 बजे झींझक से रूरा के लिए रवाना हुई प्रेसिडेंशियल ट्रेन
  • शाम 06:55 बजे रूरा पहुंची महाराजा एक्सप्रेस
  • शाम 07:27 बजे राष्ट्रपति रूरा से कानपुर सेंट्रल के लिए रवाना
  • देर शाम 08:06 बजे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का कानपुर सेंट्रल पर हुआ आगमन।

26 जून काे करेंगे भेंट: 

  • पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार लोगों से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते बदली गई ट्रेनों की चाल, यहां जानें; पूरी डिटेल

27 जून को यूं रहेगा कार्यक्रम: 

  • 8:15 बजे सुबह सर्किट हाउस से सिविल एयरोड्रम जाएंगे।
  • 8:35 बजे हेलीकाप्टर से कानपुर देहात के परौंख गांव के लिए रवाना होंगे।
  • 9:05 बजे परौंख पहुंचेंगे। वहां अपनों से मिलेंगे।
  • 9:25 बजे से 9:55 बजे तक पथरी देवी मंदिर, आंबेडकर पार्क, मिलन केंद्र और स्कूल भ्रमण करेंगे।
  • 9:55 बजे पर वीरांगना झलकारी बाई इंटर कालेज जाएंगे।
  • 10:5 बजे से 10:15 तक उनका समय आरक्षित रहेगा।
  • 10:15 बजे वह कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। वहां 11.45 बजे तक रहेंगे। कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
  • 11:50 से लेकर 12:20 बजे तक लोगों से मुलाकात करेंगे।
  • 12:30 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे। दस मिनट बाद रवाना होंगे।
  • 1:00 बजे दोपहर पुखरायां हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • 1:20 बजे से 10 मिनट तक का समय आरक्षित रहेगा।
  • 1:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  • 2:30 कार्यक्रम समापन के बाद चार बजे तक लंच के लिए उनका समय आरक्षित रहेगा।
  • चार बजे से 4:30 बजे तक वह अपने मित्र सतीश चंद्र मिश्र के यहां रहेंगे।
  • 4:40 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे और 4:50 बजे पुखरायां से हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
  • 5:20 बजे सिविल एयरोड्रम पहुंचेंगे। वहां से 5:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के कानपुर दौरे के कारण आज डायवर्ट रहेगा यातायात, कई ट्रेनों के प्लेटफार्म में भी फेरबदल

28 जून को होंगे रवाना: 

  • 10:00 बजे सुबह सर्किट हाउस से निकलकर 10:10 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे।
  • 10:20 बजे प्रेसीडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : रूरा में राष्ट्रपति बोले- फ्री वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद, बच्चों को मास्क जरूर लगाएं

यह भी पढ़ें : झींझक में राष्ट्रपति ने कहा- गलियां, स्टेशन सब याद है मुझे, फ्रेट कॉरीडोर अत्यंत सराहनीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.