Move to Jagran APP

मेमो ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग, पढ़ें शहर की अन्य खबरें संक्षेप में

पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर मेमो ट्रेनों का संचालन शुरू कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 01:46 AM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 01:46 AM (IST)
मेमो ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग, पढ़ें शहर की अन्य खबरें संक्षेप में

कानपुर : पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर मेमो ट्रेनों का संचालन शुरू कराने, जनरल टिकट व एमएसटी पर लगी रोक हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कानपुर से बड़ी संख्या में लोग आसपास के जिलों मे जाते हैं। रेल विभाग के मुताबिक 35 हजार लोग रोज आवागमन करते हैं। मेमो ट्रेनों का संचालन बंद होने, एमएसटी व जनरल टिकट की सुविधा बहाल न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। जासं

loksabha election banner

उपायुक्त मनरेगा को प्रतिकूल प्रविष्टि

कानपुर: मनरेगा के कनवर्जन कॉस्ट से जुड़ी फाइल सीडीओ द्वारा स्वीकृत किए जाने के बाद भी उसे दबाए रखना उपायुक्त मनरेगा एके सिंह को भारी पड़ गया। डीएम ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इसके साथ ही जवाब तलब किया है। - जासं

केस्को के ब्योरा मिलने के बाद जाएगा प्रस्ताव

कानपुर : जीटी रोड सिक्सलेन के लिए जलनिगम और वन विभाग की ओर से यूटिलिटी शिफ्टिंग का ब्योरा मिल गया है। केस्को से ब्योरा न मिलने की वजह से सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह ने केस्को के अभियंता से बात कर सात दिन के अंदर ब्योरा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रस्ताव भूतल परिवहन मंत्रालय को भेजा जाएगा। वहां से सहमति बनने के बाद मंत्रालय से कंसल्टेंट बजट का आकलन करेगा। जासं

बकाया टैक्स न देने पर अथर्टन मिल की संपत्ति समेत चार फैक्ट्री सीज

जासं, कानपुर : नगर निगम के जोन पांच के अफसरों ने बकाया टैक्स न देने पर अथर्टन मिल की संपत्तियों समेत चार फैक्ट्री सीज कर दी हैं। जोन पांच के प्रभारी स्वर्ण सिंह के आदेश पर कर अधीक्षक प्रदीप तिवारी व ओम प्रकाश सोनी और राजस्व निरीक्षक प्रशांत मिश्र की अगुवाई में क्षेत्र में अभियान चलाया गया था। अथर्टन मिल फजलगंज की संपत्ति पर लगभग 12 करोड़ रुपये बकाया है। इसके साथ ही अभियान चलाकर आठ लाख रुपये भी वसूले गए हैं।

संकरी गलियों में अब साफ हो सकेंगी चोक सीवर लाइन

जागरण संवाददाता, कानपुर : संकरी गलियों में अब चोक सीवर लाइन साफ करने के लिए जनता को जूझना नहीं पड़ेगा। जलकल ने पांच छोटी जेटिग मशीनें खरीदी हैं। इसके माध्यम से संकरी गलियों में मौजूद मैनहोल की सफाई हो सकेगी। महापौर प्रमिला पांडेय ने बुधवार को इन मशीनों का उद्घाटन किया।

कलक्टरगंज, नौघड़ा, जनरलगंज, मूलगंज, दर्शनपुरवा, गांधीनगर, चमनगंज, प्रेमनगर, बेकनगंज समेत कई इलाकों में गलियां संकरी हैं, जहां सीवर सफाई में काफी समस्या होती थी। जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ ने बताया कि छोटी जेटिग मशीनें आने से जनता को सीवर समस्या से निजात मिलेगी। उद्घाटन के समय पार्षद सौरभ देव,जलकल सचिव योगेश कुमार, अधिशासी अभियंता अरूणेन्द्र राजपूत व कामाख्या प्रसाद आनन्द आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.