Move to Jagran APP

कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें शहर में बुखार और डेंगू का ताजा अपडेट

Kanpur Coronavirus Vaccination Update कोरोना महामारी से बचाव के लिए मेगावैक्सीनेशन कैंप अब भी अनवरत रूप से जारी है। खबरों की इस कड़ी में हम आपकाे बताएंगे कि कानपुर शहर में किन स्थानों पर काेरोना वैक्सीनेशन चल रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Tue, 14 Sep 2021 10:27 PM (IST)Updated: Tue, 14 Sep 2021 10:27 PM (IST)
कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटाे।

कानपुर, जेएनएन। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्ति इन स्थानों पर जाकर कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगवा सकते हैं- पनकी, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, नानकारी, रावतपुर, अर्मापुर हास्पिटल, जागेश्वर, गुजैनी, झूलेलाल मंदिर गोविंद नगर, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क दो सत्र, अभिभावक स्पेशल सत्र ग्रीनपार्क, हरजिंदर नगर, खत्री धर्मशाला, डीडी विद्या निकेतन, किदवई नगर, बीएन भल्ला, गंगापुर, उर्सला, महिला स्पेशल सत्र डफरिन, अनवरगंज, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, हुमायूबाग, नेहरू नगर, अमर उजाला, फजलगंज, कैंट, प्रेम नगर।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : आइआइटी, जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सत्र, ग्रीनपार्क।

18 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : नौबस्ता, आवास विकास, गीता नगर, केशवपुरम, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क, गांधीग्राम।

कुरसौली गांव में बुखार से वृद्धा ने दम तोड़ा:  कुरसौली गांव में बुखार और संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं। मंगलवार को 62 वर्षीय निर्मला तिवारी की मौत हो गई। उनका कल्याणपुर के आवास विकास स्थित नर्सिंगहोम में इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही बुखार से उनकी बहू क्षमा तिवारी की मृत्यु हो गई थी। बीमारी और मृतकों की संख्या बढऩे से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। कई परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। बच्चों को उनके ननिहाल भेजा जा रहा है। 

नौ को लगा डेंगू का डंक: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के खतरा बढ़ रहा है। मंगलवार को नौ लोगों को डेंगू का डंक लग गया है। अब तक 103 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसमें 80 ग्रामीण और 23 शहरी क्षेत्र के हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 206 लोगों के सैंपल जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज भेजे गए हैं। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.