Move to Jagran APP

UP News: बाइक चला रही युवती का बात करते समय मोबाइल फटा, डिवाइडर से टकराकर मौत

UP News इस भीषण गर्मी में मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों को बुधवार चौबेपुर में हुए सड़क हादसे से सबक लेना चाहिए। बाइक चला रही युवती ईयर बट्स लगाकर बात कर रही थी और इसी दौरान मोबाइल फट गया। मोबाइल फटने से बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर युवती का सिर फट गया क्योंकि उसने हेलमेट भी नहीं लगाया था।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Published: Thu, 25 Apr 2024 09:36 AM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:36 AM (IST)
बाइक चला रही युवती का बात करते समय मोबाइल फटा, डिवाइडर से टकराकर मौत

संवाद सहयोगी, चौबेपुर। इस भीषण गर्मी में मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों को बुधवार चौबेपुर में हुए सड़क हादसे से सबक लेना चाहिए। बाइक चला रही युवती ईयर बट्स लगाकर बात कर रही थी और इसी दौरान मोबाइल फट गया। मोबाइल फटने से बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर युवती का सिर फट गया, क्योंकि उसने हेलमेट भी नहीं लगाया था। जब तक उपचार मिलता युवती ने दम तोड़ दिया।

loksabha election banner

युवती फर्रुखाबाद की रहने वाली थी, जो बाइक से ही कानपुर आ रही थी। फर्रुखाबाद के मौदहा थाना मोहम्मदाबाद निवासी योगेंद्र सिंह की पत्नी 30 वर्षीय पूजा राजपूत बुधवार को बाइक से बिना हेलमेट लगाए कानपुर आ रही थी। योगेंद्र मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोपहर करीब तीन बजे चौबेपुर में हाईवे पर मानपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक युवती की बाइक अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायल युवती को राहगीरों ने उठा कर किनारे कराया।

अधिक गर्मी की वजह से फटा फोन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती का मोबाइल फोन गर्मी के चलते फट गया था।कान में इयर बड्स लगी हुई थीं और पूरी संभावना है कि वह हादसे के वक्त भी बात कर रही थी और अत्यधिक गर्मी की वजह से मोबाइल फटा और धमाके की वजह से बाइक अनियंत्रित हुई।

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची पूजा जीवित थी, मगर रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि युवती के पति मुंबई में नौकरी करते हैं। वह फर्रुखाबाद से बाइक द्वारा कानपुर रिश्तेदारी में आ रही थी।

गर्मी के मौसम में सूर्य की तपिश तेज होती है। ऐसे में मोबाइल पर सूर्य की किरणें पड़ने से बैटरी तेज गरम हो जाती है। इससे बैटरी में ब्लास्ट होने का अंदेशा बढ़ जाता है। इसलिए, इस मौसम में लोगों को मोबाइल को सूर्य की तपिश और हार्ट से दूर रखना चाहिए। ताकि शारीरिक दुष्प्रभाव से सीधे तौर पर बचा जा सके। डा. विशाल अवस्थी, विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग, सीएसजेएमयू

इसे भी पढ़ें: कन्नौज में दिलचस्प हुआ मुकाबला, सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने निर्दलीय किया नामांकन; आज अखिलेश भी भरेंगे पर्चा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.