Move to Jagran APP

Bawaal Movie : कानपुर की गलियों में बुलेट पर 'बवाल' करते दिखे वरुण धवन, अभिनेता को अचानक देख चौंक गए फैंस

Bawaal Shooting Starts in Kanpur कानपुर में फिल्म बवाल की शूटिंग करने आए वरुण धवन ने फैंस को आटोग्राफ दिया। उन्होंने लखनऊ के आनंदबाग की गलियों के दृश्य को शूट करने के लिए यहां सेट तैयार किया गया था। शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Thu, 14 Apr 2022 03:53 PM (IST)Updated: Thu, 14 Apr 2022 03:53 PM (IST)
कानपुर की सड़क पर निकले एक्टर वरुण धवन।

कानपुर, जागरण संवाददाता। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन गुरुवार को अचानक कानपुर की गलियों में ब्लू शर्ट में बुलेट दौड़ाते नजर आए तो एक बारगी शहरवासी अचंभित हो गए। पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन फिल्म का सेट और शूटिंग देखकर भीड़ लगनी शुरू हो गई। दरअसल, वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करने कानपुर आए, जहां टीम ने सेट लगाया था। शूटिंग का कार्यक्रम इतनी जल्दी तय हुआ कि पहले से किसी को खबर ही नहीं हुई।

गुरुवार की सुबह आठ बजे दुकानें अभी खुल ही रही थीं कि अचानक एक गली में फिल्म का सेट बनाया जाने लगा। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जब बुलेट पर ब्लू शर्ट पहनकर सिने अभिनेता वरुण धवन निकले तो देखने वाले भी अचंभा खा गए। फिल्म की शूटिंग के बारे में पता चला तो दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन पर जानकारी देने लगे। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई, हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले से पुलिस और सुरक्षा कर्मी तैनात थे।

मशहूर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की आने वाली फिल्म बवाल की शूटिंग चल रही है। इसमें लखनऊ के आनंदबाग की संकरी गलियों का दृश्य भी है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में होनी थी। लेकिन, लखनऊ प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण आनंबाग की संकरी गलियों की शूटिंग के लिए कानपुर को चुना गया और यहां परमीशन के बाद गुरुवार की सुबह शूटिंग शुरू हुई है। सुबह पहुंची टीम ने सेट तैयार किया और फिर बुलेट पर सवार वरुण धवन नीली शर्ट में निकले। शूटिंग स्थल पर वरुण धवन ने बाइक से फर्राटा भरा और लेनिन पार्क तक बाइक से घूमकर आए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा।

सात दिन की शूटिंग का है प्लान : फिल्म बवाल में लखनऊ के अनंदबाग की गलियों को दर्शाया जाना है। इसके लिए टीम ने कानपुर को चुना है और गुरुवार से शूटिंग शुरू की है। बताया जा रहा है यहां पर शूटिंग का प्लान सात दिन का है। शुक्रवार को मेथाडिस्ट स्कूल में शूटिंग हो सकती है। कानपुर में शूट होने वाले सभी सीन में लखनऊ की पूरी झलक दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी वजह से वहां की तरह सेट बनाया गया और गुरुवार को आनंदबाग जैसा दृश्य दिखाया गया।

फैंस को दिया आटोग्राफ : कानपुर में एक्टर वरूण धवन की शूटिंग की जानकारी मिलते ही फैंस की भीड़ लग गई। वरुण धवन के चाहने वालों ज्यादा युवतियां नजर आईं और शूटिंग के दौरान शोर भी मचाती रहीं। शूटिंग के बाद वरुण धवन ने भी फैंस को ऑटोग्राफ देकर दिल जीत लिया। उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए भीड़ लग गई और वरुण ने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। उन्होंने 40 से ज्यादा लोगों को ऑटोग्राफ दिए।

कानपुर व आसपास जिलों के 550 कलाकारों को मौका : लाइन प्रोड्यूसर रिजवान अख्तर ने बताया कि बवाल फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म में कानपुर व आसपास के जिलों से 550 से ज्यादा युवाओं को अभिनय का मौका दिया गया है। फिल्म में ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का भवन और लखनऊ के आनंदबाग की सड़कों का दृश्य बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिल्म में वरुण धवन एक शिक्षक की भूमिका में हैं। फिल्म मनोरंजन से भरपूर है और दर्शकों को काफी आनंद आएगा। 15 से 19 अप्रैल तक कानपुर के मेथाडिस्ट स्कूल में शूटिंग चलेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.