Move to Jagran APP

व्यापारियों विरोध से प्रशासन नहीं हटवा सका अतिक्रमण

जौनपुर नगर में सोमवार को अतिक्रमण हटवाने पहुंचे तहसील प्रशा

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 04:54 PM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 04:54 PM (IST)
व्यापारियों विरोध से प्रशासन नहीं हटवा सका अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर) : नगर में सोमवार को अतिक्रमण हटवाने पहुंचे तहसील प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों एतराज इस बात को लेकर कर रहे थे कि बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्रवाई की जा रही है। व्यापारियों के तीखे तेवर के कारण प्रशासन अतिक्रमण हटवा नहीं सका।

सवेरे करीब 11 बजे एसडीएम अमिताभ यादव सीओ चोब सिंह, अधिशासी अधिकारी डा. महेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय व भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में अतिक्रमण हटवाने धमक पड़े। कोरोना क‌र्फ्यू के चलते बंद दुकानों के सामने रखे तख्त, बेंच आदि सामान अतिक्रमण बताते हुए ट्रैक्टर पर लदवाने लगे। इसकी जानकारी होते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र होकर विरोध करने लगे। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हंगामा व नारेबाजी के बीच कुछ दुकानों के बाहर रखे तख्त, बेंच आदि सामान ट्रैक्टर लादकर उठवा ले गए। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए कस्बे में भ्रमण किया जा रहा था। दुकानों के सामने बेंच या तख्त पर लोग बैठकर भीड़ लगाते थे। जिसे अधिशासी अधिकारी को बुलाकर हटवाया जा रहा था।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.