Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कार्डधारक सात दिसंबर तक ले सकेंगे खाद्यान्न

जासं उरई शासन के निर्देश पर नवंबर माह के खाद्यान्न वितरण की तिथि को बढ़ा दिया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 01 Dec 2020 07:45 PM (IST)
Hero Image
कार्डधारक सात दिसंबर तक ले सकेंगे खाद्यान्न

जासं, उरई : शासन के निर्देश पर नवंबर माह के खाद्यान्न वितरण की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब कार्डधारक सात दिसंबर तक निश्शुल्क राशन ले सकते हैं। इसके लिए पूर्ति विभाग ने व्यवस्था कर ली है।

कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना संचालित की है। इस योजना के तहत निश्शुल्क राशन का वितरण तब से बराबर किया जा रहा है। नवंबर माह में भी कार्डधारकों को राशन वितरण करना था। इसकी तिथि को शासन ने बढ़ा दिया है। अब कार्डधारक सात दिसंबर तक पांच किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट व एक किलोग्राम चना प्रति कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही कोटेदारों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।