Move to Jagran APP

जमीन विवाद में बेटे ने कर दी पिता की पिटाई, आहत वृद्ध ने कुएं में कूद कर दे दी जान; एक दिन बाद निकाला जा सका शव

पड़ोसियों ने बताया कि लल्लूराम के दो पुत्रों में बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद बना रहता था। कुछ दिन पहले ही उसका छोटा पुत्र अमर सिंह बाहर मजदूरी करने के लिए चला गया था। रविवार की शाम वृद्ध पिता का उनके बड़े पुत्र विनोद से झगड़ा हो गया। पुत्र दोनों बीघा जमीन अपने नाम करने को लेकर मारपीट कर दी।

By mahesh prajapati Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:15 PM (IST)
Hero Image
ग्राम पीपरी अठगाइयां में कुएं में कूदने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व ग्रामीण। जागरण
संवाद सूत्र, जागरण, सिरसा कलार (जालौन)। दो बेटों के बीच पिता ने एक-एक बीघा जमीन का बंटवारा कर दिया, लेकिन बड़ा पुत्र इसके बाद भी पिता से अक्सर लड़ जाता और मारपीट कर देता था। इससे क्षुब्ध होकर 63 वर्षीय पिता ने घर के पास बने कुएं में कूद कर जान दे दी।

ग्राम पिपरी अठगइयां निवासी 63 वर्षीय लल्लू राम राठौर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। उनके पास दो बीघा जमीन थी, जिसे उसने अपने दो पुत्रों के बीच बांट दिया था। वह स्वयं का भरण पोषण करने के लिए हकीम का काम किया करता था।

पड़ोसियों ने बताया कि उसके दो पुत्रों में अमर सिंह और विनोद में बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद बना रहता था। कुछ दिन पहले ही उसका छोटा पुत्र अमर सिंह बाहर मजदूरी करने के लिए चला गया था। रविवार की शाम वृद्ध पिता का उनके बड़े पुत्र विनोद से झगड़ा हो गया। पुत्र दोनों बीघा जमीन अपने नाम करने को लेकर मारपीट कर दी।

युवक आवारागर्दी करता था और अक्सर ही पिता के साथ विवाद, मारपीट करता रहता था। इसी से आहत होकर लल्लूराम राठौर घर के पास के कुएं में कूद गया। झम की आवाज आने पर कई पड़ोसी ग्रामीण कुएं की ओर भागे और वृद्ध को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।

रात होने के कारण वृद्ध को बाहर नहीं निकाला जा सका जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह पड़ोस के गांव खड़गुई निवासी रामलखन ने साहस दिखाते हुए पुलिस की मौजूदगी में रस्सी से उतर कर शव बाहर निकाला। थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी ने इस मामले की तहरीर नहीं दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।