Move to Jagran APP

Hathras News : दो सप्ताह से विकास भवन परिसर में आउटसोर्सिंगकर्मियों का धरना जारी, नहीं हो रही सुनवाई

Hathras News अपनी विभिन्‍न मांगों को लेकर आउटसोर्सिंगकर्मी बीते दो सप्‍ताह से हाथरस के विकास भवन परिसर में धरने पर बैठे हैं। इनका कहना है कि शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Anil KushwahaPublished: Fri, 07 Oct 2022 10:53 AM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 10:53 AM (IST)
विकास भवन परिसर में धरने पर बैठे आउटसोर्सिंगकर्मी।

हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras News :  आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले विकास भवन परिसर में गुरुवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के जिला और ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

​​​​​

अधिकारियों द्वारा अनैतिक दबाव बनाने का आरोप

ज्ञापन में कहा गया है कि शासन-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कर्मियों पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में हो रहे शांतिपूर्वक आंदोलन को कुचलने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार दुबे को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष की अविलंब बहाली होनी चाहिए। 12 वीं एवं 18 वीं शासकीय निकाय की बैठक में एनआरएलएम एचआर पालिसी में अनुमन्य सुविधाओं को दिया जाए।

ये हैं मांगें

ज्ञापन में सात प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि, स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा, प्रोफेशनल्स को शिक्षा भत्ता, लैपटाप भत्ता, मोबाइल फोन एवं सेल्फ लर्निंग भत्ता दिए जाने, सभी कर्मचारियों का आउट सोर्सिंग दर्जा समाप्त कर उनका नियमितीकरण (विभागीय संविदा) किए जाने, आउट सोर्सिंग कंपनियों को सुविधा शुल्क के नाम पर प्रति वर्ष दिए जा रहे करोड़ों रुपये की बचत कर राजकोषीय घाटे की प्रतिपूर्ति किए जाने, कर्मचारियों को उनके मूल निवास के नजदीक तैनात किए जाने के लिए ट्रांसफर पालिसी तैयार किए जाने, आइपीआरपी समूह सखी, आजीविका सखी, एफएलसीआरपी, एफएनएचडब्ल्यू आइसीआरपी, कृषि संखी, पशु सखी, आईसीआरपी, बैंक सखी के मानदेय में वृद्धि किए जाने की मांगों का भी जिक्र है।

इसे भी पढ़ें : Sanskaarshala: समय से पहले बच्चों को बड़ा बना देता है माेबाइल, पैरेंट्स ऐसे करें कंट्रोल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.