Move to Jagran APP

सूरज को उजाला दिखा रहीं पंचायतों की एलईडी

सूरज को उजाला दिखा रहीं पंचायतों की एलईडी

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 01:28 AM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 01:28 AM (IST)
सूरज को उजाला दिखा रहीं पंचायतों की एलईडी

सूरज को उजाला दिखा रहीं पंचायतों की एलईडी

जागरण संवादाता, हाथरस : जिले की जिन ग्राम पंचायतों में गली-मोहल्लों के लिए एलईडी लगाई गई हैं वहां दिन में भी सूरज को रोशनी दिखा रही हैं। इस तरह की शिकायतें पंचायती राज निदेशालय लखनऊ तक पहुंचीं तो इस पर नाराजगी जताई गई। पंचायती राज के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी डीपीआरओ को निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों में लगी एलईडी को वक्त से आन और स्विच आफ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन तक सूचनाएं पहुंच रही हैं कि जिन ग्राम पंचायतों में एलईडी लग रही हैं वह दिनभर जलती हुई नजर आती हैं। इस पर गहरी नाराजगी जताई गई है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि पंचायतों में स्थापित एलईडी लाइटों में आटोमेटिक सेंसर लगाया जाए। आटोमेटिक सेंसर लगाए जाने तक शाम को स्विच आन और सुबह स्विच आफ किया जाए, ताकि बिजली की हो रही फिजूलखर्ची को रोका जा सके। उक्त आदेशों को कड़ाई से पालन कराया जाए। लापरवाही बरतने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाए। एलईडी लगाने में दिलचस्पी कम : शासन ने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया था कि वह सभी ग्राम पंचायतों के गली-मोहल्लों में एलईडी लाइटें लगवाना सुनिश्चित करें। जो भी एलईडी खरीदी जाएंगी उनके रेट और कंपनियां शासन की ओर से पहले ही निर्धारित कर दी गई हैं। निर्धारित कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों से एलईडी खरीदकर लगवाई गईं तो उसका भुगतान किसी भी दशा में शासन की ओर से मंजूर नहीं किया जाएगा। मगर बहुत संख्या में ग्राम पंचायतें जहां प्रधान ने एलईडी लगवाई हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.