Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMA Gorakhpur: डा. मंगलेश अध्यक्ष, डा. वीएन अग्रवाल सचिव चुने गए

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 01:53 PM (IST)

    IMA Gorakhpur Election 2020 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव में डा. मंगलेश श्रीवास्तव अध्यक्ष चुना गया। उन्‍होंने डा. दीप्ति चतुर्वेदी को हराया। डा. वीएन अग्रवाल निर्विरोध सचिव चुने गए। उपाध्यक्ष के दो पदों पर डा. एन त्रिगुण व डा. आनंद अग्रवाल ने जीत दर्ज की।

    आइएमए के नव निर्वाचित अध्‍यक्ष डा. मंगलेश श्रीवास्तव। - जागरण

    गोरखपुर, जेएनएन। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) का चुनाव रविवार को सीतापुर आइ हास्पिटल परिसर में हुआ। डा. मंगलेश श्रीवास्तव अध्यक्ष चुन लिए गए। डा. वीएन अग्रवाल के सामने कोई प्रतिद्वंदी नहीं था। वह निर्विरोध सचिव चुने गए। 

    केवल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष पद के लिए डा. मंगलेश श्रीवास्तव व डा. दीप्ति चतुर्वेदी चुनाव मैदान में आमने-सामने थीं। मतदान के बाद जब मतगणना के लिए मतपत्रों की गड्डी बनाई गई। उसे देखकर डा. दीप्ति चतुर्वेदी ने डा. मंगलेश श्रीवास्तव को विजयी मान लिया। इसलिए गणना नहीं की गई। उपाध्यक्ष के दो पदों पर डा. एन त्रिगुण व डा. आनंद अग्रवाल ने चुनाव जीत लिया। डा. वीरेंद्र गुप्ता व डा. संजय त्रिपाठी भी इस पद के दावेदार थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्विरोध चुने गए ये पदाधिकारी

    डा. वीएन अग्रवाल सचिव

    डा. मलय जैन, संयुक्त सचिव

    डा. संजीव, कोषाध्यक्ष

    डा. अमित मिश्रा, मीडिया प्रभारी

    डा. प्रतिभा गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव

    डा. बीएमडी अग्रवाल, लेखाकार

    डा. राज किशोर सिंह, वैज्ञानिक सचिव

    मंदबुद्धि बाल संस्थान के अध्यक्ष बने डा. पीएन श्रीवास्तव

    मंदबुद्धि बाल संस्थान, राप्ती नगर का संचालन आइएमए करता है। अध्यक्ष का पद काफी दिनों से खाली चल रहा था। इस पद पर डा. पीएन श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। सचिव डा. अजय शुक्ला हैं। 

    अवैध हास्पिटलों पर लगाम लगाने की कोशिश होगी, क्योंकि इनकी वजह से पूरे डाक्टर समाज की बदनामी होती है। आइएमए भवन के निर्माण की कोशिश की जाएगी। डाक्टर, पैथोलाजी व अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान हो, इसके लिए प्रयास किया जाएगा। - डा. वीएन अग्रवाल, सचिव, आइएमए

    संस्था का संचालन सुचारु रूप से होता रहे। यही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सदस्यों की राय व सहमति से आइएमए को शिखर पर पहुंचाने की कोशिश होगी। संस्था व सदस्यों के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। डाक्टरों के हित में आवाज उठाई जाएगी। - डा. मंगलेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष, आइएमए

    अध्यक्ष

    डा. मंगलेश श्रीवास्तव 

    1979 में एमबीबीएस, गणेश शंकर मेमोरियल मेडिकल कालेज, कानपुर से

    1990 में एमडी पैथोलाजी, गणेश शंकर मेमोरियल मेडिकल कालेज, कानपुर से

    1991 से निजी पैथोलाजी का संचालन गोरखपुर में

    संस्कार भारती व विद्या भारती संस्थाओं में सक्रियता

    सचिव

    डा. वीएन अग्रवाल

    1994 में एमबीबीएस, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, इलाहाबाद से

    1999 में एमडी चेस्ट एंड ट्यूबरकोलोसिस, सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज, आगरा से

    1999 में धनतेरस के दिन से निजी प्रैक्टिस गोरखपुर में

    1918 में जीपी एसोसिएशन के सचिव रहे

    मतदान करने नहीं पहुंचे 171 डाक्टर

    कुल 590 मतदाता हैं। इनमें कुल 419 लोगों ने मतदान किया। अन्य मतदाता नहीं पहुंच पाए। मतदान दोपहर बाद दो बजे से सायं छह बजे तक चला। इसके बाद मतगणना शुरू हुई। किसे कितना मत मिला, इसकी सूचना आइएमए ने साझा नहीं की है। 

    नहीं हुई जनरल बाडी की मीटिंग

    कोरोना के देखते हुए चुनाव परिणाम के बाद होने वाली जनरल बाडी की मीटिंग टाल दी गई। मीटिंग में ही निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है। चुनाव अधिकारियों-डा. एके सिंह, डा. एपी गुप्ता व डा. आरपी शुक्ल ने आइएमए के वाट्सएप ग्रुप पर निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की।