Move to Jagran APP

गोंडा में 15 व कैसरगंज में 14 उम्मीदवार

By Edited By: Published: Thu, 24 Apr 2014 12:11 AM (IST)Updated: Thu, 24 Apr 2014 12:11 AM (IST)

गोंडा: संसदीय चुनाव में नाम वापसी व चुनाव चिंह आवंटन के बाद अब सियासी तस्वीर साफ हो गयी है। गोंडा संसदीय सीट से तीन प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब कुल 15 प्रत्याशी चुनावी समर में है। वहीं पर कैसरगंज संसदीय सीट से 11 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के कारण अब कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। बुधवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया।

गोंडा संसदीय सीट से कुल बीस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आदर्श मानवतावादी पार्टी के विनोद कुमार, नैतिक पार्टी के युवराज का नामांकन निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही बुधवार को बहुसंख्यक सदभावना पार्टी के तिलकराम, निर्दलीय रामजनम, राम प्रसाद ने नाम वापस ले लिया। अब यहां पर कुल 15 प्रत्याशी चुनावी समर में है। जिनके चुनाव चिह्न का आवंटन रिटर्निग आफीसर विकास गोठलवाल ने नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर दिया। वहीं पर कैसरगंज संसदीय सीट से कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान अंबेडकर नेशनल कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद वर्मा का नामांकन निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही नवी अहमद, सूरज सिंह, दिलीप कुमार, विनय कुमार सिंह, जग प्रसाद, विमल कुमार, कौशल किशोर, जसवंत लाल, जितेंद्र कुमार, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, राम स्वरूप ने नाम वापस ले लिया। अब कुल 14 प्रत्याशी सियासी मैदान में है। रिटर्निग आफीसर एमएल पांडेय ने चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आंवटन कर दिया है।

इनसेट

ईवीएम में कल सेट होगा मतपत्र

- एडीएम श्री प्रकाश गुप्त ने बताया कि ईवीएम की एफएलसी के बाद शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज के स्ट्रांग रूम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार रखी गयी है। 25 अप्रैल को सुबह दस बजे से ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकाला जाएगा, जहां पर सहायक रिटर्निग आफीसर द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कालेज में ईवीएम में मतपत्रों को सेट करके लगाया जाएगा। स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान की पारदर्शिता ईवीएम में सहायक रिटर्निग आफीसर द्वारा मतपत्र लगाकर कैंडीडेट सेटिंग के समय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता को उपस्थित रहने को कहा गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.