Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साली की अश्लील फोटो वायरल करने वाला जीजा गिरफ्तार, रिश्ता टूटने पर ससुर ने दर्ज कराया मुकदमा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:53 PM (IST)

    दिलदारनगर में एक जीजा ने साली की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट की जिससे उसका रिश्ता टूट गया। ससुर ने दामाद एहसान अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि एहसान ने दहेज के लिए बेटी को घर से निकाला और बेटियों की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट कर रहा है।

    Hero Image
    ससुर का आरोप है क‍ि बेटियों की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट कर रहा है।

    जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर)। जीजा ने इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर साली की अश्लील पोस्ट कर दी, जिससे साली का रिश्ता टूट गया। इस मामले में ससुर ने अपने दामाद बलिया जनपद के उजियार गांव के एक मोहल्ला निवासी एहसान अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलदारनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इंटरनेट मीडिया पर उनकी दोनों बेटियों की फर्जी आइडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने की शिकायत की। बताया कि बताया कि उनकी तीन लड़कियां हैं। बड़ी बेटी का निकाह एहसान अहमद से नौ सितंबर 2020 को हुआ था। दहेज की मांग को लेकर एहसान ने बेटी व उसके नाबालिग बच्चों को घर से निकाल दिया। उनकी बेटी ने दहेज व खर्चा का मुकदमा न्यायालय में किया है, जो विचाराधीन हैं।

    यह भी पढ़ें Deepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि

    बताया कि उनकी दोनों बेटियां भी निकाह के योग्य हो गई हैं। एक का रिश्ता चंदौली जनपद में तय किया था जो टूट गया। रिश्ता टूटने के उपरांत एक आदमी ने मुझसे कहा कि आप अपना मोबाइल देखिए, जब मैं मोबाइल चेक कराया तो देखा की मेरा फेक आइडी फर्जी बनाकर फेस बुक चलाया जा रहा है और फर्जी आईडी पर गलत गलत लिखकर पोस्ट किया गया है। दोनों बेटियों की फोटो डाली गई है। बेटियों व मां के बारे में अश्लील शब्द लिखा था।

    बताया क‍ि जिससे मेरी मां व लड़कियों की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। इससे मुझे काफी आघात पहुंचा है। फर्जी फेसबुक चलाने से मेरी लड़कियों की शादी कट जा रही है। बताया कि एहसान अहमद बहुत फितरतबाज व्यक्ति है। एसपी के आदेश पर दिलदारनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद श्रीकांत पुरोहित ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, बोले मिला न्याय, देखें वीड‍ियो...