Move to Jagran APP

खूब किया मतदान, महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों के समान

जासं गाजियाबाद किसी भी क्षेत्र में अब महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं रहीं। लोकतंत्र के पर्व में

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 06:36 PM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 06:36 PM (IST)
खूब किया मतदान, महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों के समान

जासं, गाजियाबाद: किसी भी क्षेत्र में अब महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं रहीं। लोकतंत्र के पर्व में कोरोना संक्रमण के दौर में भी उन्होंने बढ़ चढ़कर मतदान किया। तीन ब्लाक में पुरुष और महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत की तुलना की जाए तो दोनों ने 73-73 फीसद मतदान किया है।

loksabha election banner

शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुए मतदान को संशोधित परिणाम जारी किया गया है। जिसके तहत जिले में 72.80 फीसद मतदान किया गया है। जबकि बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों के तहत जिले में कुल 958 पोलिग बूथों पर 74.33 फीसद मतदान होना बताया गया था। हालांकि नए आंकड़ों से भी स्पष्ट है कि 2015 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में हुए 67.69 फीसद मतदान के सापेक्ष इस बार 5.11 फीसद अधिक मतदान किया गया है। यात्री मतदाता मतदान के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं। विकास खंड का नाम

विकास खंड पुरुष मतदाता मतदान महिला मतदाता मतदान

भोजपुर 90818 69189 80207 60743

मुरादनगर 61833 48891 54026 42448

रजापुर 79873 53715 69202 46121

कुल 232524 171795 203435 149312 लोनी में 70.06 फीसद मतदान: लोनी में 1,21,474 मतदाताओं के सापेक्ष 85,110 मतदाताओं ने मतदान किया है। यहां पर महिलाओं और पुरुषों द्वारा किए गए मतदान का अलग आंकड़ा अभी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं करवाया गया है। बयान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में कुल 72.80 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया है। इस बार 2015 में हुए चुनाव की अपेक्षा ज्यादा मतदान हुआ है। - विपिन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.