Move to Jagran APP

अब मकरेड़ा- महमूदाबाद के पास डंपिग ग्राउंड बनाने का विरोध, समस्या बरकरार

जासं गाजियाबाद नगर निगम ने मकरेड़ा-महमूदाबाद पाइपलाइन रोड के पास किसानों की जमीन पर ड

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 09:15 PM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 09:15 PM (IST)
अब मकरेड़ा- महमूदाबाद के पास डंपिग ग्राउंड बनाने का विरोध, समस्या बरकरार

जासं, गाजियाबाद: नगर निगम ने मकरेड़ा-महमूदाबाद पाइपलाइन रोड के पास किसानों की जमीन पर डंपिग ग्राउंड बनाने का कार्य सोमवार रात शुरू किया। सूचना पर मंगलवार दोपहर को ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने डंपिग ग्राउंड बनाने का विरोध किया। आरोप लगाया कि एक किसान की जमीन पर बगैर अनुबंध के ही खोदाई कर दी गई। सूचना पर एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश कुमार और मधुबन-बापूधाम थाने की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता की। इसके बाद डंपिग ग्राउंड बनाने का कार्य रोक दिया गया है। ऐसे में शहर में कूड़ा निस्तारण की समस्या का समाधान 28 वें दिन भी नहीं निकल सका है।

दरअसल, 28 सितंबर को राजनगर एक्सटेंशन में मिग्सन सोसायटी के पास बने डंपिग ग्राउंड को ग्रामीणों के विरोध के कारण बंद कर दिया गया। नगर निगम ने गालंद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए अधिगृहीत 42 एकड़ जमीन में से पांच एकड़ जमीन पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने की योजना बनाई थी, जिसका स्थानीय लोगों और विधायक असलम चौधरी ने विरोध किया। ऐसे में पिछले 28 दिनों से घरों से इकट्ठा किया जा रहा कूड़ा सड़क किनारे और औद्योगिक क्षेत्र के खाली प्लाटों में फेंका जा रहा है। आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने समस्या के अस्थायी समाधान के लिए मकरेड़ा-महमूदाबाद गांव में पाइपलाइन मार्ग के पास किसानों की जमीन पर डंपिग ग्राउंड बनाने की योजना बनाई। तीन किसानों से अनुबंध किया। सोमवार रात को जमीन की खेादाई का कार्य शुरू किया गया, जिसका पता चलते ही मंगलवार को मकरेड़ा और महमूदाबाद गांव के किसानों ने विरोध किया। जिन तीन किसानों से नगर निगम ने अनुबंध किया था, उनमें से दो ने अपनी जमीन देने से इन्कार कर दिया है। एक किसान ओमवीर का आरोप है कि बगैर अनुबंध के ही उनकी जमीन पर नगर निगम ने डंपिग ग्राउंड बनाने के लिए खोदाई कर दी। विरोध के बाद कार्य रोका: ग्रामीणों के विरोध के बाद नगर निगम ने खोदाई का कार्य बंद कर दिया है। मशीनों को मकरेड़ा-महमूदाबाद से वापस ले जाया गया। ऐसे में अब नगर निगम के अधिकारी गालंद में ही कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मकरेड़ा गांव निवासी सलेक चंद का कहना है कि अगर ग्रामीणों के विरोध के बावजूद डंपिग ग्राउंड बनाया गया तो इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा, इसके साथ ही बगैर अनुमति किसान ओमवीर की जमीन खोदने के मामले की शिकायत जिला प्रशासन से बुधवार को की जाएगी। बयान मकरेड़ा-महमूदाबाद में डंपिग ग्राउंड बनाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ऐसे में वहां पर कूड़ा नहीं डाला जा सका है। समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। - डा. मिथिलेश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.