Move to Jagran APP

गाजियाबाद के नौ हजार से ज्यादा किसानों ने किया PMKSNY में आवेदन, तीन हजार से अधिक अपात्र

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए लोग लगातार आवेदन कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आए 9010 किसानाें के आवेदन में से 3368 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अपात्र पाए गए हैं। जिले से 4429 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पात्र मानते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavPublished: Mon, 31 Jul 2023 10:01 AM (IST)Updated: Mon, 31 Jul 2023 10:01 AM (IST)
गाजियाबाद के नौ हजार से ज्यादा किसानों ने किया PMKSNY में आवेदन।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए लोग लगातार आवेदन कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आए 9,010 किसानाें के आवेदन में से 3,368 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अपात्र पाए गए हैं, इनके फार्म तहसील से जिला स्तर के अधिकारियों ने जांच में निरस्त कर दिए हैं।

जिले से 4,429 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पात्र मानते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है, स्वीकृति मिलने पर पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त इन किसानों के खाते में आएंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किए गए आवेदन की तहसील स्तर पर स्थिति

तहसील स्वीकृत निरस्त लंबित
गाजियाबाद 1207 664 222
लोनी 819 275 5
मोदीनगर 5,111 405 302
कुल 7,137 1,344 529

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किए गए आवेदन की जिला स्तर पर स्थिति: तहसील स्तर से जिन 7,137 किसानों के फार्म स्वीकृत कर जिले में भेजे गए हैं, उनमें से 2,708 किसान ऐसे निकले है, जो कि योजना के लिए अपात्र हैं। इन किसानों के फार्म जिला स्तर पर निरस्त कर दिए गए हैं।

जिला स्तर पर फार्म की स्थिति

तहसील स्वीकृत निरस्त लंबित
गाजियाबाद 757 184 268
लोनी 493 171 160
मोदीनगर 3,170 1,669 265
कुछ 4,420 2,024 693

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.