Move to Jagran APP

होली पर होगी विशेष सफाई, पेयजल भरपूर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने क

By Edited By: Published: Tue, 03 Mar 2015 08:56 PM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2015 08:56 PM (IST)

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने का खाका तैयार किया है। वहीं शहर में होलिका स्थल व चौराहे व तिराहों पर चूना व रंगोलियां बनाने की भी कार्ययोजना बनाई है।

नगर आयुक्त राम औतार रमन ने मंगलवार को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक कर व्यवस्थाओं के संबंध में जिम्मेदारियां तय कीं। जलकल विभाग के अवर अभियंता मुंशीलाल वर्मा को सभी नलकूपों का निरीक्षण करते हुए किसी तरह की कमी होने पर तत्काल सही कराने को कहा है। साथ ही होली पर आवश्यक सेवा को देखते हुए एक मैकेनिक और मोटर रिजर्व रखने को कहा है। निर्देश दिए हैं कि बुधवार से ही सभी टंकियों में पानी स्टोर कर लिया जाए। जेनरेटर को कार्यशील रखा जाए। वहीं वर्कशॉप परिसर में लगने वाले कंस मेले में टेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी तरह जलकल अभियंता, अवर अभियंता, सहायक अभियंता व प्रभारी कार्यशाला को निर्देश दिए हैं कि वे सभी सीवर का निरीक्षण करते हुए सभी मेनहोल पर ढक्कन लगवाएं। प्रकाश प्रभारी व प्रभारी प्रकाश निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वे निरीक्षण कर खराब लाइटों को तत्काल सही कराएं। वर्कशाप प्रभारी व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी वाहनों का परीक्षण कर लें और उन्हें कार्यशील रखें। किसी को भी बिना अनुमति के अवकाश नहीं दिया जाए। सभी जगह चूना का छिड़काव व रंगोली की व्यवस्था कराई जाए। रंगोली की जिम्मेदारी रिजवान बेग को सौंपी है। स्वच्छता निरीक्षकों को अपने क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने व गलियों में चूना छिड़काव कराने, होलिका स्थल पर विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं सुपरवाइजरों को तत्काल कूड़ा उठवाने को कहा है। इसके अलावा सहायक अभियंता रमाशंकर राम, अवर अभियंता परमहंस पांडे, ओपी निगम, दिनेश कुमार शर्मा, संदीप भार्गव, तस्कीन बरनी को भी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। ये क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.