Move to Jagran APP

दहशतजदा : शिक्षणेत्तर अध्यक्ष ने परिवार समेत छोड़ा घर

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 05:16 PM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 05:16 PM (IST)

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सनसनीखेज डकैती प्रकरण के खुलासा में क्राइम ब्रांच हांफ चुकी है। भले ही पुलिस ने बीहड़ क्षेत्र में कांबिंग करके कई शातिरों को उठाया हो लेकिन हकीकत यह है कि एक पखवारे बाद भी पुलिस जहां की तहां है जिससे दहशतजदा शिक्षणेत्तर अध्यक्ष ने परिवार समेत पलायन कर दूसरे इलाके में बसेरा डाल लिया है।

शहर के खुशवक्तरायनगर मोहल्ला में गत 4/5 अपै्रल की रात कच्छाधारी सशस्त्र डकैतों ने शिक्षणेत्तर संघ अध्यक्ष होरीलाल तिवारी के घर में धावा बोलकर लूटपाट की थी। घायल गृहस्वामी उपचार बाद अपने घर तो आ गए, लेकिन घटना का खुलासा न होने से दहशत के कारण वह अपना बसेरा ही बदल दिया। इस समय वह मिशन हास्पिटल के पीछे आनंदपुरम कालोनी में किराए का घर लेकर परिवार समेत रहने को मजबूर हैं। शिक्षणेत्तर अध्यक्ष के समधी सुरेश तिवारी का आरोप था कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अभी तक वारदात नही खुल सकी है जबकि पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षक संघ व शिक्षणेत्तर संघ को पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि पांच दिन दिनों के भीतर डकैती का खुलासा कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक पुलिस वारदात नही खोल सकी है।

कोतवाल गुरुमुख सिंह का कहना था कि फतेहपुर के ही लोकल गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच व सिविल पुलिस लगी हुई है। शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.