Move to Jagran APP

झारखंड से बरेली भेजी जा रही 13 किलो अफीम पकड़ी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद रात में वाहन चेकिग कर रही पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लग

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 12:01 AM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 12:01 AM (IST)
झारखंड से बरेली भेजी जा रही 13 किलो अफीम पकड़ी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रात में वाहन चेकिग कर रही पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने झारखंड से बरेली जा रहे ट्रक से 13 अफीम बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो लोग मौके से भाग गए। पुलिस अधीक्षक ने बरामद अफीम की कीमत दो करोड़ रुपये की आंकी है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फर्रुखाबाद कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय, एसएसआई मोहम्मद अकरम और पांचालघाट चौकी प्रभारी बलराज भाटी वाहन चेकिग कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक से 13 किलो अफीम बरामद हुई। जनपद बरेली के थाना शाही क्षेत्र के रमपुरा निवासी ट्रक चालक दिनेश कुमार पुत्र नेमचंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के थाना लालकुआं क्षेत्र के घोड़ानाली संजय नगर निवासी अफीम सप्लायर डालचंद्र उर्फ मनोज, जनपद बरेली के थाना विसारतगंज क्षेत्र के पस्तौर निवासी भगवान राजपूत मौके से भागने में सफल हो गए। एसपी ने बरामद हुई अफीम की कीमत दो करोड़ रुपये की आंकी। उन्होंने बताया कि एसएसआई के प्रयास से अफीम बरामद की जा सकी है। उन्होंने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

चंडीगढ़ व पंजाब में होनी थी बिक्री

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि डालचंद्र और भगवानदास ने झारखंड के जनपद रांची से अफीम मंगवाई थी। ये दोनों अफीम की सप्लाई करते हैं। अफीम की खेप को बरेली से चंडीगढ़, पंजाब व अन्य प्रांतों में पहुंचाई जानी थी। वहां पर महंगे दामों पर अफीम की बिक्री की जाती।

पहले भी बरामद की जा चुकी अफीम

झारखंड में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती है। वहां से चोरी छिपे अफीम फर्रुखाबाद के रास्ते बरेली ले जाई जाती है। फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस इससे पहले भी कुछ लोगों से अफीम बरामद कर चुकी है।

खेप पहुंचाने में मिलते दो लाख रुपये

एसएसआइ मोहम्मद अकरम ने बताया कि झारखंड से अफीम की खेप बरेली पहुंचाने पर एक बार में दो लाख रुपये मिलते हैं। ट्रक चालक दिनेश से दो लाख रुपये में सौदा हुआ था, लेकिन इससे पहले उसे पकड़ लिया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.