Move to Jagran APP

सपा में आपरेशन क्लीन शुरू

इटावा, जागरण संवाददाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी म

By Edited By: Published: Fri, 30 Jan 2015 01:11 AM (IST)Updated: Fri, 30 Jan 2015 01:11 AM (IST)

इटावा, जागरण संवाददाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में आपरेशन क्लीन शुरू कर दिया गया है। इसके तहत सपा में स्वच्छ छवि के लोग रहेंगे, अन्य को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके लिए आपरेशन क्लीन की शुरूआत इटावा से कर दी गई है। जनविरोधी तथा अनुशासनहीनता करने वालों का सपा में कोई स्थान नहीं होगा।

सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. यादव ने अपने गृह जनपद में जिला कार्यसमिति की बैठक में गहन समीक्षा करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब होकर उक्त बात कही। उनका कहना है कि सपा में वही कर्मठ लोग रहेंगे जिनकी समाज में छवि साफ है और जो बुरे लोगों का विरोध कर सके। संगठन में ऐसे लोगों को शामिल किए जा रहे हैं जो गांव-गांव जाकर सरकार की जनहितकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। ठेकेदारी या अन्य कार्यों से जुड़े लोगों को कोई महत्व नहीं दिया जाएगा। सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे तथा अच्छे-बुरे कार्यो की सूची बनाकर डीएम और पार्टी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे ताकि विकास कार्यों में कोई गड़बड़ी नहीं होगी।

लोकसभा चुनाव हार की कसक

लोकसभा चुनाव की हार की कसक सपा नेतृत्व के दिल से निकली नहीं है, अब आम जनमानस को सपा के पक्ष में कैसे लामबंद किया जाए इसके सार्थक प्रयास प्रो. यादव ने शुरू कर दिये है, उनको मंडल प्रभारी बनाए जाने से लापरवाह लोगों पर अंकुश लगना तय माना जा रहा है। बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों को सरकार की इंटैलीजेंस ब्यूरो से मिली रिपोर्ट का भय दिखाते हुए कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक ही कर्मठ लोगों को विधान सभा का टिकट मिलेगा, सही रिपोर्ट न होने पर वर्तमान विधायक का टिकट काट दिया जायेगा। इस मौके पर बैठक में सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सदर विधायक रघुराज शाक्य, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, भरथना विधायक सुखदेवी वर्मा, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, आशीष राजपूत, रंजीत राठौर, तरनपाल ¨सह कालड़ा, जनमेजय ¨सह भदौरिया, अमित सोनी, प्रेम सागर, राकेश यादव, धीरेंद्र यादव, सपा महासचिव कृष्णमुरारी गुप्ता, आदित्य दुबे, राजा छाबड़ा, रतन चौधरी, रंजीत राठौर, पूर्व इंस्पेक्टर रामनाथ ¨सह यादव, अर¨वद कुमारी, सरिता ¨सह, प्रेमसागर निम, शमी कुरैशी, खन्ना यादव, चंदन ¨सह बघेल, जयचंद आदि उपस्थित थे।

शिकायत करने पर महासचिव का चढ़ा पारा

सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का उस समय पारा चढ़ गया जब एक व्यक्ति ने सपा नेता आशीष राजपूत की शिकायत करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज न होने की बात कही। वे बोले कि विरोधियों के कहने पर पार्टी को बदनाम कर रहा है। जांच कराई जाएगी शिकायत फर्जी होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.