Move to Jagran APP

एडीआरएम के निरीक्षण में मिली खामियां, फटकार

देवरिया एडीआरएम वाराणसी प्रवीण कुमार ने बुधवार को लार रोड व सलेमपुर रेलवे स्टेशन क

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 Dec 2020 01:25 AM (IST)Updated: Thu, 31 Dec 2020 01:25 AM (IST)
एडीआरएम के निरीक्षण में मिली खामियां, फटकार

देवरिया : एडीआरएम वाराणसी प्रवीण कुमार ने बुधवार को लार रोड व सलेमपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई ठीक न होने पर नाराजगी जताए और फटकार लगाई। सलेमपुर में व्यापारियों ने ट्रेनों के संचलन शुरू कराने व जरुरी सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की।

एडीआरएम अपनी टीम के साथ सैलून से वाराणसी से सलेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, इस दौरान उन्होंने आरक्षण काउंटर, प्रतीक्षालय, निर्माण हो रहे भवन, शौचालय का निरीक्षण किया। स्टेशन पर साफ सफाई न होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक को हिदायत देते हुए सुधार का निर्देश दिया। व्यापारी नेता शिवाकांत तिवारी ने पत्रक सौंपा। जिसमें गोदान, दुर्ग, शालीमार, बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग की। इस दौरान संजय कुमार श्रीवास्तव, विनय पांडेय, शिवाकांत तिवारी, चंद्रहास पांडेय, उमाकांत मिश्र, गोविद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लाररोड संवाददाता के अनुसार एडीआरएम शाम को लार रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे, इस दौरान दोहरीकरण के कार्य का हाल जाना। सबसे पहले निर्माणाधीन आरबीएनएल को देखा, उसके बाद स्टेशन अधीक्षक कक्ष, बुकिग कक्ष, तेल गोदाम, जनरेटर रूम, सिग्नल बैटरी रूम का निरीक्षण किए। जनरेटर व स्टोर रूम में गंदगी व समान बिखरा देख स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगायी। लार रोड संघर्ष समिति के लोगों ने पत्रक सौंपा, जिसमें सड़क से पश्चिम बाउंड्रीवाल न कराये जाने की मांग की। इस दौरान डिविजनल आपरेटर मैनेजर रोहित गुप्ता, सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा,स्टेशन अधीक्षक बृजेश कुमार मिश्र मौजूद रहे।

सीडीओ ने 11 बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

देवरिया: मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने मनरेगा के कार्यों में अनियमितता सामने आने पर सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने 11 खंड विकास अधिकारियों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। इस कार्रवाई से खलबली मच गई। यह सभी कार्य मनरेगा के तहत कराए गए हैं।

सोशल आडिट में पता चला है कि नवंबर में बिना कार्य कराए ही भलुअनी के जिगनी सोन्होली में 2548 रुपये, भागलपुर के करौता में व्यक्तिगत लाभार्थियों को 405070 रुपये, रामपुर कारखाना के विशुनपुर उर्फ चिरकिहवा में पति व पत्नी को अलग-अलग जाब कार्ड पर 35126 रुपये, भाटपाररानी के परोहा गांव में पति पति को 44954 रुपये, पथरदेवा के पांडेयपुर में 23478 रुपये, सलेमपुर के कोडरा ठाकुर में बिना कार्य कराए 90080 रुपये, देसही देवरिया के पिपरा मदन गोपाल में 11648 रुपये, तरकुलवा के पिपरहिया में 4914 रुपये, भागलपुर के मईल में 26764 रुपये, सलेमपुर के पड़री पांडेय में 14560 रुपये, बनकटा के रामपुर बुजुर्ग में 115570 रुपये का भुगतान किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.