Bulandshahar: दिन की शुरुआत बरसात के साथ, गर्मी और उसम से मिली राहत, तेज हवा से आम को नुकसान, किसान परेशान
Bulandshahr Weather Update बारिश ने जहां आम आदमी को उमस और भीषण गर्मी से राहत दी है वहीं आम को नुकसान हो सकता है। शहर में जगह जगह जलभराव होने की समस्या देखी गई। देहात क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गई।