Hemkund Sahib 2023: शनिवार को हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू, दो दिनों से बर्फबारी के चलते रोके गए थे श्रद्धालु

Hemkund Sahib 2023 दो दिनों से बर्फबारी के चलते रोकी गई हेमकुंड साहिब यात्रा शनिवार को शुरू हो गई है। 1500 यात्रियों का जत्था एसडीआरएफ की देखरेख में हेमकुंड पहुंच चुका है। बर्फ से हेमकुंड साहिब का रास्ता अटलाकोटी से आगे तीन किमी क्षेत्र में अवरूद्ध हो गया था।