Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्जिद के मुफ्ती व मदरसा संचालक ने किया माइंड वॉश, प्रेमिका से निकाह कराने का प्रलोभन देकर मुकुल को बनाया माहिर

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:48 AM (IST)

    धामपुर में एक हिंदू युवक मुकुल का मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती और उसके स्वजनों ने निकाह का प्रलोभन देकर युवक का मतांतरण करा दिया। युवक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती उसके माता-पिता मौलाना और मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया है। युवक अभी पुलिस के सामने नहीं आया है।

    Hero Image
    Bijnor News: धामपुर कोतवाली में पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।-साै. पुलिस

    संवाद सहयोगी, धामपुर/बिजनौर। Bijnor News: एक हिंदू युवक मुकुल का मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती व उसके स्वजन ने निकाह का प्रलोभन देकर एक मौलाना की मदद से मुकुल का मतांतरण कराकर उसे माहिर अंसारी बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतांतरण के बाद शनिवार की शाम युवक का निकाह भी युवती से कर लिया। उधर, युवक के मतांतरण की जानकारी होने पर उसके पिता ने पुलिस से शिकायत कर दी। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। मामले में युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवती, उसके माता-पिता और निकाह करने वाले मौलाना और मस्जिद के मुफ्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी को पकड़कर जेल भेज दिया।

    धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पुराना धामपुर में एक परिवार रहता है। जिनका बेटा 24 वर्षीय नगर में एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है।

    मुस्लिम युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग

    पिता ने बताया कि बेटे का पिछले काफी समय से धामपुर की एक कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया कि युवती और उसके स्वजन ने पुत्र का माइंड वॉश कर मतांतरण करा दिया। आरोपितों ने मुकुल से नाम बदलकर माहिर अंसारी रख दिया और शनिवार शाम धामपुर में कब्रिस्तान के पास स्थित मदरसा आफताब-ए-उलूम में युवक का निकाह भी कर दिया।

    दीवानी में पहुंचे लोग।

    मतांतरण की जानकारी पर पहुंचे मदरसा

    रविवार को पुत्र का मतांतरण किए जाने की सूचना पर पिता ग्रामीणों को साथ लेकर मदरसे में पहुंचे। मतांतरण को लेकर यहां हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली पहुंचे युवक के पिता ने आरोपित युवती, उसकी मां−पिता और निकाह करने वाले नई सराय स्थित मदरसे के मौलाना कारी इरशाद और नई सराय स्थित मस्जिद के मुफ्ती गुफरान के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

    कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि युवक के पिता की तहरीर पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांचों आरोपितों काे चालान कर जेल भेज दिया गया। उधर, उक्त प्रकरण के दौरान युवक सामने नहीं आया।

    ये भी पढ़ेंः छह हत्याओं में जिसे हाई कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा, 13 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिए उसकी रिहाई के आदेश

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Vrindavan: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी ऐसी भीड़ कि बिगड़ गए हालात, चीख उठे बच्चे और महिलाएं

    निकाह के लिए मतांतरण की रखी थी शर्त

    मुकुल अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और उसके स्वजन ने मुकुल से शादी करने के लिए मतांतरण की शर्त रख दी थी। साथ ही अपने धर्म को लेकर भी काफी बातें युवक को बताई। निकाह से पहले मदरसा संचालक मौलाना और मस्जिद के मुफ्ती से युवक की मुलाकात भी कराई थी। दोनों ने मिलकर युवक का मांइड वॉश किया और बाद में प्रेमिका से निकाह के प्रलोभन में आकर युवक मतांतरण के लिए तैयार हो गया।