Move to Jagran APP

टूटे तार की चिगारी से लगी आग, फसल जली

जेएनएन बिजनौर। गांव तहारपुर मदद इमाम के जंगल में विद्युत एलटी लाइन के टूटे तार की चिगारी

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 11:07 PM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 11:07 PM (IST)
टूटे तार की चिगारी से लगी आग, फसल जली

जेएनएन, बिजनौर। गांव तहारपुर मदद इमाम के जंगल में विद्युत एलटी लाइन के टूटे तार की चिगारी गिरने से कई किसानों की करीब दस बीघा ईख व पांच बीघा गेहूं आग में जलकर राख हो गया। किसानों ने पैजनिया बिजलीघर पर फोन कर आपूर्ति बंद कराई और बमुश्किल आग पर काबू पाया ।

loksabha election banner

हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी दीपू कुमार और विपिन कुमार का पांच बीघा गेहूं, वेगराज सिंह व अर्जुन कुमार का करीब दस बीघा ईख का खेत पिलाना मार्ग पर है। रविवार की दोपहर करीब दो बजे उक्त किसानों के खेतों के ऊपर से गुजर रही जर्जर एलटी लाइन का तार अचानक टूटकर उनकी फसल पर गिर गया। उस समय लाइन में करंट था। विद्युत लाइन में से निकली चिगारी से उक्त किसानों की खडी ईख एवं गेहूं की फसल आग से जलनी शुरू हो गई हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने पैजनियां बिजलीघर पर फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई और बमुश्किल आग पर काबू पाया। इसके बाद ग्रामीण एकत्र होकर जर्जर पड़ी विद्युत लाइन बदलवाने व फूंकी फसल का उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पैजनियां बिजलीघर पहुंचे, लेकिन किसी सक्षम अधिकारी के ना मिलने पर वापस लौट आए।

नहर में नहाने गए युवक की डूबकर मौत

जेएनएन, बिजनौर। खो नहर में नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया। कुछ लोगों ने उसे बाहर निकाल कर उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मोहल्ला फतहेनगर निवासी मेघराज सिंह का 18 वर्षीय पुत्र कोमल रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ खो नदी के पास नहर में नहाने गया था। इसी दौरान अचानक डूबने लगा। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और उचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि अभी परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।--संसू

----

साप्ताहिक कपड़ा बाजार रहेगा बंद

नहटौर : कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर जिला प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत नहटौर में कपड़े का साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेगा। यहां सोमवार और शुक्रवार को नहटौर धामपुर मार्ग पर पशु पैठ के अलावा कपड़े के दो अन्य बाजार लगते हैं। ग्रामीण अंचलों में भी ग्राम फुलसंदा, सदरूद्दीननगर, मजहरपुर, हरगनपुर, सिजोली आदि में भी अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक बाजार लगते हैं। कोतवाल जयकुमार ने बताया की सोमवार को नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार व दो अन्य बाजार नहीं लगेंगे।-संसू

-----

पुलिस ने 506 कार्ड जारी किए

नहटौर : त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने को 506 विभिन्न प्रकार के कार्ड जारी किए हैं। इसमें सर्वाधिक लाल कार्ड 282, 104 हरे व 120 पीले कार्ड समेत कुल 506 कार्ड जारी किए हैं। कोतवाल जयकुमार ने बताया कि हर गांव में निगरानी रखी जा रही है ताकि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों न हो सके। बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से चुनाव आचार संहिता के चलते शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।-संसू

--------

प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

अफजलगढ़ : बिना अनुमति के भीड़ को एकत्रित कर चुनाव प्रचार कर रहे एक जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गांव सीरवासुचंद निवासी शहाबुद्दीन पुत्र समशुल जिला पंचायत का प्रत्याशी है। रविवार को वह अपने कुछ समर्थकों के साथ भीड़ एकत्रित कर चुनाव प्रचार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने उसे रोक दिया। कोतवाल नरेश कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता और गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर प्रत्याशी व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।-संसू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.