Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 बदमाश गिरफ्तार

जेएनएन बिजनौर शहर कोतवाली और स्वाट टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 बदमाशों

By JagranEdited By: Updated: Sat, 03 Apr 2021 10:52 PM (IST)
Hero Image
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 बदमाश गिरफ्तार

जेएनएन, बिजनौर : शहर कोतवाली और स्वाट टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कीमती दस कारें, दस बाइकें, आरसी और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई हैं। गिरोह का जाल बिजनौर, मणिपुर, असम समेत कई राज्यों तक फैला है। आरोपित चोरी के बाद गाड़ी के फर्जी आरसी बनाकर और चेसिस नंबर बदलकर कारों को पूर्वोत्तर राज्यों में बेच देते थे। गिरफ्तार आरोपितों में गैंग का सरगना मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा का महेंद्र उर्फ घोड़ा भी शामिल है।

शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस और स्वाट टीम ने इंटर स्टेट गिरोह का राजफाश किया है। गिरोह के सरगना समेत 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बुलेरो, थार, शेरवले बीट, हुंडई, ब्रेजा समेत दस कारें बरामद हुई हैं। कार बिजनौर, फरीदाबाद से चोरी की गई हैं। वहीं दस बाइकें भी बरामद हुई हैं। गिरोह के कुछ सदस्य कारें चोरी करते हैं। गिरोह का सरगना महेंद्र उर्फ घोड़ा चोरी के वाहनों को खरीदकर चेसिस नंबर बदलवाकर फर्जी आरसी और नंबर प्लेट तैयार कर देता था। उसे पूर्वोत्तर राज्यों में बेच देते थे। इस गिरोह के हर सदस्य का काम बंटा हुआ था। पुरानी गाड़ियों को काट देते थे। एक नंबर पर दो-दो गाड़ी तैयार करते थे। एसपी ने बताया कि इस गैंग को इंटरस्टेट के तौर पर पंजीकृत किया जा रहा है। इसकी एचएस खुलवाई जा रही है। एक आरोपित दीपक सैनी निवासी हापुड़ पर 25 हजार रुपये का इनाम था। गिरफ्तार आरोपित

मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ के गांव सिखैड़ा निवासी महेंद्र उर्फ घोड़ा, मवाना क्षेत्र के गांव भैंसा निवासी शाहिद, मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी मोहम्मद शाहिद, हापुड़ के गांव गोयना निवासी दीपक सैनी, थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव ठाकुरों वाला कस्बा निवासी अंकित ठाकुर, हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव चौकपुरी निवासी दीपक उर्फ सचिन, नूरपुर गांव रहमानपुर पुरैना निवासी ऋषभ उर्फ छोटू, धामपुर के गांव सरकड़ा निवासी शहजाद, चांदपुर के गांव कमालपुर निवासी अमित त्यागी, मणिपुर थाना खोउपुम के गांव बिटियांग लाफोक निवासी फुंगानगम, मणिपुर के जिला इंफाल के थाना वानगोई निवासी नवाज खान, हरिद्वार के गांव मंगलौर के मोहल्ला बाहरकिला निवासी मनव्वर व राजस्थान गांव नवलपुर निवासी जयराम हैं।