Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अच्छा तो ऐसे बचाते हैं कंप्यूटर को हैक होने से

By Edited By: Updated: Sat, 31 Aug 2013 12:20 AM (IST)
Hero Image

बरेली : इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में दो दिवसीय एथिकल हैंकिंग वर्कशाप का शुभारंभ हुआ। वर्कशाप में छात्रों ने कंप्यूटर को हैक होने से बचाने के तमाम हुनर सीखे।

शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ प्रॉक्टर एवं कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। कुलपति डॉ जगदीश रॉय ने साइबर सुरक्षा एवं महत्व को समझाते हुए छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता अतुल ओझा ने बताया कि वर्तमान समय में कंप्यूटर साइंस की सुरक्षा एक जटिल समस्या है। कंप्यूटर सिक्योरिटी ब्रेक होने से विभिन्न देशों को अरबों रुपयों का नुकसान हुआ है। कंप्यूटर हैकर्स आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर लोगों का सिस्टम हैक कर लेते हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे मांगते हैं। फेसबुक पर युवा आए दिन इस प्रकार की गतिविधियों में संलग्न रहते हैं। लोगों को अगर सुरक्षा से जुड़ी प्रारम्भिक बातों की जानकारी हो तो इस तरह की असुविधाओं से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में छात्रों ने हैकिंग प्रिवेंशन, ई मेल, फ्रोड, फिशिंग, फायरवॉल कॉन्फीगेशन आदि तमाम विषयों पर जानकारी हासिल की। मौके पर छात्रों ने विशेषज्ञों से एटीएम से नकली नोट निकलने और फेसबुक पासवर्ड हैक होने संबंधित तमाम तमाम सवाल भी पूछे। इस मौके पर डॉ.आरके शुक्ला, अतुल ओझा, मिथिलेश ठाकुर, राहुल सिंह, जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव, अनिल पांडे, मीता चौधरी, अंकिता मिश्रा, चंदन सोनी, सुमित सक्सेना, नेहा रानी आदि उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर