Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट: देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने घर में मारा छापा, कमरों में इस हालात में मिलीं युवतियां

    Updated: Mon, 19 May 2025 12:14 PM (IST)

    Deh Vyapar In Spa Center बरेली के इज्जतनगर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने छह युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। स्पा की आड़ में इज्जतनगर में युवतियों की इज्जत से खेल चल रहा था। मौके से आपत्तिजनक सामान और नकदी बरामद हुई। स्पा संचालक फरार है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में स्पा सेंटर से पकड़े गए युवक व युवतियां। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, बरेली! इज्ज्तनगर में युवतियों की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा था। स्पा सेंटर की आड़ में उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से छह युवतियों व दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कई आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ दो क्यू आर कोड, 10 स्मार्ट फोन व 13,530 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को सूचना मिली कि इज्ज्तनगर के कर्मचारी नगर चौराहे के पास एक मकान में गैलेक्सी स्पा का संचालन किया जा रहा है। स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा होता है।

    महिलाओं से अनैतिक काम कराए जाते हैं। इज्ज्तनगर पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर मौके से छह युवतियों व दो युवकों को गिरफ्तार किया। घर की तलाशी ली गई तो तमाम अश्लील सामग्री के साथ ही कुछ दवाएं व अन्य सामान बरामद हुआ।

    यहां की रहने वाली हैं युवतियां

    गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वह जिले के ही भोजीपुरा व नवदिया सिंघाई निवासी हैं, जबकि वहां पर काम करने वाली युवतियां झारखंड के जिला दुमका थाना जरमुंडिया के ग्राम महोलिया, सहारनपुर में थाना घंटाघर के नदीमपुरा, बारादरी में संजयनगर, नई दिल्ली के शास्त्री पार्क, मुरादाबाद में थाना कटघर के मोहल्ला पीर का बाजार करूला और थाना ठाकुरद्वारा वार्ड दस की रहने वाली हैं।

    देह व्यापार के अधिनियम पर मुकदमा

    पुलिस ने सभी के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की है। हालांकि, स्पा संचालक महिला मौके से फरार हो गई। गिरफ्तार की गई महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सभी अपने-अपने परिवारों से अलग रहती हैं और रुपये कमाने के लालच व अय्याशी के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती हैं।

    देह व्यापार के लिए किराये पर लिया था घर

    पूछताछ में सामने आया कि मूल रूप से झारखंड के दुमका जिला निवासी महिला जो कि वर्तमान में मुरादाबाद के कटघर में रहती है। उसी ने कर्मचारी नगर चौराहे के पास में किराये पर मकान लिया था। वहीं गैलेक्सी स्पा का संचालन किया जाता था। उसी की आड़ में सभी महिलाएं धंधा करती थी। जिस मकान को किराए पर लिया गया वहां पर कई कमरे बने हुए हैं। जो भी ग्राहक जाता तो पहले काउंटर पर बात करता और फिर से एक-एक कर युवतियों को दिखाया जाता। जो भी युवती ग्राहक को पसंद आती वह उसके दाम तय करता और बात पूरी होने के बाद उसके साथ कमरे में चला जाता।

    एक से दो हजार के बीच डील

    पूछताछ में पता चला कि ग्राहक से एक हजार से लेकर दो हजार रुपये के बीच में डील होती थी। हैरत की बात यह है कि एक युवती के अलावा सभी युवतियां आस-पास के प्रदेश से हैं और सभी ने अपना वर्तमान अड्डा मुरादाबाद में बनाया हुआ है। पुलिस ने मौके से 13530 रुपये भी बरामद किए हैं।

    ये भी पढ़ेंः विजन-2030: 263.62 अरब से लिखी जाएगी ब्रज के विकास की गाथा, श्रीबांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर से लेकर ये कार्य शामिल

    ये भी पढ़ेंः लाल सूटकेस में पत्नी की लाश पैक... भाई की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा, बोला- 'घबराहट में रखा शव'

    कर्मचारीनगर में गैलेक्सी स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहे थे। मौके से छह युवतियां व दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी में स्पा संचालक महिला को भी नामजद किया है। वह मौके से फरार हो गई थी। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। - पंकज श्रीवास्तव, सीओ तृतीय।