Move to Jagran APP

Shahjahanpur up board 10th topper List: तिलहर की कनक 95.33 अंकों के साथ बनीं जिला व संयुक्‍त रूप से मंडल टापर, यहां देखें अपना रिजल्‍ट

Shahjahanpur up board 10th topper List तीसरे स्थान पर एआरएमएस विद्या मंदिर इंटर कालेज जलालाबाद की अनुष्का गुप्ता रहीं। 564 अंक पाने वाली अनुष्का के 94 प्रतिशत अंक आए हैं। सातवें व दसवें नंबर पर चार-चार छात्र संयुक्त रूप से रहे।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Sat, 18 Jun 2022 03:19 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jun 2022 03:19 PM (IST)
Shahjahanpur up board 10th topper List: सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कालेज में परिणाम के बाद खुशी मनातीं छात्राएं!

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में तिलहर के सरला देवी इंटर कालेज की कनक यादव ने टाप किया है। सरला ने 600 में 572 अंक पाये। उनका प्रतिशत 95.33 रहा जो जिले में सर्वाधिक है। इसके साथ ही कनक ने संयुक्‍त रूप से मंडल टाप भी किया है। उन्‍होंने बरेली के दो छात्रों के साथ मंडल टाप कियाहै। दूसरे नंबर पर संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर के दीपांश अवस्थी 94.67 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 568 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर एआरएमएस विद्या मंदिर इंटर कालेज जलालाबाद की अनुष्का गुप्ता रहीं। 564 अंक पाने वाली अनुष्का के 94 प्रतिशत अंक आए हैं। सातवें व दसवें नंबर पर चार-चार छात्र संयुक्त रूप से रहे। वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत के कारण जिले में तीन बजे तक एनआइसी में परीक्षा परिणाम लोड नहींं हो सका। डीआइओएस कार्यालय में भी परिणाम को लेकर काफी दिक्कत रही।

loksabha election banner

यहां क्लिक करके देखिए अपना रिजल्‍ट:- https://www.jagranjosh.com/results/up-board-10th-result-online-10th-145451?utm_source=Jagran&utm_medium=Articles&utm_campaign=UP+Board

शाहजहांपुर के टापर्स की सूची

नाम----अंक----प्रतिशत विद्यालय का नाम

कनक यादव----572----95.33----सरला देवी इंटर कालेज तिलहर

दीपांश अवस्थी----568----94.67----संजय कुमार बाल विद्या मंदिर, शाहजहांपुर

अनुष्का गुप्ता----564----94----एआरएमएस बाल विद्या मंदिर जलालाबाद

प्राची गुप्ता----561----93.50----एआरएमएस बाल विद्या मंदिर जलालाबाद

गरिमा अग्रवाल----560----93.33----सरला देवी इंटर कालेज तिलहर

अंश शर्मा----558----93----आकांक्षा हाईस्कूल, शाहजहांपुर

अभिनव पांडेय----558----93----एसडीएमसी गर्लस कालेज हमजापुर

शशांक मिश्र----556----92.67----सरस्वती विद्या मंदिर, पुवायां

फारिया खान----556----92.67--- फतिमा गल्र्स इंटर कालेज

अंशिका यादव----556----92.67----एआरएमएस बाल विद्या मंदिर जलालाबाद

अनमोल गोस्वामी----556----92.67----एसडीएमसी गर्लस कालेज हमजापुर

अहद बेग----553----92.17----नवोदित पब्लिक इंटर कालेज खुदागंज

मृत्युंजय मोहन सिंह----552----92----संजय कुमार बाल विद्या मंदिर, शाहजहांपुर

प्रद्युम्न रस्तोगी----551----91.83---संजय कुमार बाल विद्या मंदिर, शाहजहांपुर

अम्बर श्रीवास्तव----551----91.83----डा. सुदामा प्रसाद इंटर कालेज, शाहजहांपुर

नितिन राठौर----551----91.83----एआरएमएस बाल विद्या मंदिर जलालाबाद

संध्या देवी----551----91.83----कुसुम गर्लस इंटर कालेज अल्हागंज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.