Move to Jagran APP

Top Bareilly News of the Day, 04 September 2019, ब‍‍िजली उपभोक्ताओं को करंट, सोशल मीडि‍या की सीख, बच्चा चोर की अफवाह, डेयरी कारोबारी पर फायर, म‍िड डे मील

Top Bareilly News of the day 4 September 2019. शाम छह बजे तक की बरेली की टॉप पांच खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 08:18 PM (IST)Updated: Wed, 04 Sep 2019 10:43 PM (IST)
Top Bareilly News of the Day, 04 September 2019, ब‍‍िजली उपभोक्ताओं को करंट, सोशल मीडि‍या की सीख, बच्चा चोर की अफवाह, डेयरी कारोबारी पर फायर, म‍िड डे मील
Top Bareilly News of the Day, 04 September 2019, ब‍‍िजली उपभोक्ताओं को करंट, सोशल मीडि‍या की सीख, बच्चा चोर की अफवाह, डेयरी कारोबारी पर फायर, म‍िड डे मील

जेएनएन, बरेली : बरेली मंडल की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं। इनमें ब‍‍िजली उपभोक्ताओं को करंट, सोशल मीडि‍या की सीख, बच्चा चोर की अफवाह, डेयरी कारोबारी पर फायर, म‍िड डे मील आदि खबरें सर्वाध‍िक चर्चा में रहीं। जानिए शाम छह बजे तक की बरेली की प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

मंदी की मार पर बिजली उपभोक्ताओं को लगा महंगाई का करंट
बिजली की बढ़ी दरों ने इस बार प्रदेश के हर तबके को झटका दिया है। कॉमर्शियल कनेक्शन के अलावा शहरी उपभोक्ता और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि मंदी की मार से देश जूझ रहा है। बिजली की बढ़ाई कीमतों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार लोगों की परेशानी समझकर बढ़ी कीमतों को वर्तमान परिस्थितियां देखते हुए वापस लेगी।
इस खबर पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबरwww.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-electricity-consumers-felt-the-current-of-inflation-due-to-the-recession-there-was-an-outcry-bareilly-news-19546150.html

सोशल मीडिया की सीख और बुलंद हौसले से बुझा दी आग
तिलियापुर के प्राथमिक स्कूल में आग लगने के बाद खलबली मच गई। भीड़ तमाशबीन बनी रही। किसी ने भी आग को बुझाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसी बीच अजीमुद्दीन ने दिलेरी दिखाते हुए सिलेंडर पर गीले चद्दर ढककर आग बुझा दी और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। उसने बताया कि सोशल मीडिया पर एक बार उसने फायर सेफ्टी का वीडियो देखा। बताए गए तरीके को अपनाते हुए हादसा टाल दिया।
इस खबर पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर : www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-learning-from-social-media-and-extinguished-the-fire-freshly-bareilly-news-19546096.html

गली-गली मच रहा शोर, घर से बच्चे को उठा ले गया चोर
जिले में अब तक एक भी बच्चा चोरी नहीं हुआ, लेकिन लोग दहशत में हैं और मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा जब दो-चार गांवों में अफवाहें न उड़ रही हों। इससे माहौल में लगातार तल्खी बनी हुई है। खास बात यह है कि हमारे बच्चे भले ही सुरक्षित हैं, लेकिन अफवाहों के इस दौर में लोग उनकी सुरक्षा को लेकर भयग्रस्त जरूर हैं। इसकी पहल हमें ही करनी होगी। तभी इस अफवाह को रोका जा सकता है।
इस खबर पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर : www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-rumors-noisy-street-noise-thief-picked-up-child-from-home-bareilly-news-19546643.html

डेयरी कारोबारी कर रहा था मीटिंग और ड्राइवर ने कर दिया फायर
इज्जतनगर के जमुना विहार निवासी रूप किशोर गोला की कामधेनु नाम से डेयरी कारोबार है। 14 अगस्त को उन्होंने अपने पूर्व कार चालक कप्तान सिंह नौकरी से निकाल दिया था। वह जंक्शन रोड स्थि‍त एक होटल में मीट‍िंग ले रहे थे क‍ि कप्तान सिंह ने उन पर फायर झोंख दिया। हादसे में वह बच गए। उनके बॉडीगार्ड ने कप्तान सिंह को पकड़ने की कोश‍िश की तो वह बाइक सवार एक साथी की मदद से फारार हो गया।
इस खबर पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर : www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-dairy-businessman-was-meeting-in-this-famous-hotel-in-the-city-and-the-driver-fired-bareilly-news-19546366.html

मिड डे मील में घपलेबाजी करते हुए पकड़ेगी उड़न दस्ते की टीम
शासन ने स्कूली बच्चों के म‍िड डे मील में घपलेबाजी रोकने के लिए मंडल स्तर पर चार सदस्यीय उड़न दस्ते का गठन क‍िया है। इसके आदेश अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेनुका कुमार ने जारी कर दिए है। गौरतलब है क‍ि शासन स्तर पर प्रधानों और हेड मास्टरों की तमाम शिकायतें पहुंच रही थी। जिस पर अब उड़नदस्ता भेजकर जांच कराने का निर्णय लिया गया है।
इस खबर पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर : www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-this-team-will-catch-the-headmaster-or-village-headman-while-scampering-in-the-mid-day-meal-bareilly-news-19546281.html


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.