Move to Jagran APP

Top Bareilly News of the Day, 30th July 2019, तीन तलाक बिल, अधेड़ की हत्या, एयरफोर्स कर्मी ने की खुदकशी, आरक्षण का लाभ, परिषदीय स्कूलों में फलदार बगिया

Top Bareilly News of the day 30 July 2019. शाम छह बजे तक की बरेली की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।n

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Tue, 30 Jul 2019 10:43 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 10:43 PM (IST)
Top Bareilly News of the Day, 30th July 2019, तीन तलाक बिल, अधेड़ की हत्या, एयरफोर्स कर्मी ने की खुदकशी, आरक्षण का लाभ, परिषदीय स्कूलों में फलदार बगिया
Top Bareilly News of the Day, 30th July 2019, तीन तलाक बिल, अधेड़ की हत्या, एयरफोर्स कर्मी ने की खुदकशी, आरक्षण का लाभ, परिषदीय स्कूलों में फलदार बगिया

बरेली, जेएनएन : बरेली मंडल की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें तीन तलाक बिल, अधेड़ की हत्या, एयरफोर्स कर्मी ने की खुदकशी, आरक्षण का लाभ, परिषदीय स्कूलों में फलदार बगिया आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की बरेली की छह प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

तीन तलाक बिल पास होने पर बरेली में मना जश्न 

एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को सजा के दायरे में लाने का बिल राज्यसभा से पास होते ही सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े मरकज (केंद्र) बरेली में तलाक पीड़िताओं ने जश्न मनाया। निदा खान के घर पीड़िताएं पहुंची। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई, इस भरोसे के साथ कि अब मुस्लिम औरतें सुरक्षित हैं। कोई शौहर न तो तलाक की धमकी देगा और न ही तलाक देकर घर से निकालने की जुर्रत कर पाएगा।

www.jagran.com/politics/national-triple-talaq-bill-passed-in-rajya-sabha-great-moment-for-muslim-women-19446546.html

बदायूं में खेत पर सो रहे अधेड़ की पीटकर हत्या 

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के पपगांव निवासी सुरेश (45) सोमवार रात अपने खेत पर सोने गया था। रात में लाठी-डंडों और वजनदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह वहां उसका शव मिला। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो परिजनों ने भाई-भतीजे समेत तीन लोगों पर पीटकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-a-man-who-has-sleeping-on-the-farm-was-beaten-to-death-badaun-news-19445685.html 

एयफोर्सकर्मी ने फंदा लगाकर की खुदकशी 

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के गांव दनगरी निवासी गोस्वामी सिंह के बेटे हिमांशु पोखरिया (30) बरेली एयरफोर्स में तैनात थे। दो महीने पहले पत्नी पूनम और बच्चों के साथ एयरफोर्स के क्वार्टर में रहने आये थे। शुक्रवार देर रात भी उन्होंने पत्नी को पीटकर बच्चों समेत घर से निकाल दिया था। सोमवार सुबह परेड में भी नहीं आए तो कमांडर उनके आवास पहुंचे। क्वाटर में अंदर कुंडे में बने रस्सी के फंसे से उनका शव लटकता मिला। 

www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-after-being-beaten-out-of-the-wife-the-air-force-worker-has-been-suicide-bareilly-news-19445362.html

आरक्षण का लाभ लेने के लिए कोर्ठ बना अक्षम तो कोई सेवक 

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय-एडेड कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस बार आरक्षण और वेटेज के प्रमाण पत्र संदेह के दायरे में है। शिक्षकों के मुताबिक किसी ने फिजिकल हैंडिकैप्ड (पीएच-दिव्यांग) की आरक्षित सीट पर प्रवेश के लिए शारीरिक असक्षम का प्रमाण पत्र लगाया है तो किसी ने पूर्व स्वतंत्रा सेना का वारिस बताया। इसलिए क्योंकि इनके लिए सीटें आरक्षित हैं। 

www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-some-one-has-become-physical-disabile-and-servent-to-take-advantage-of-reservation-for-admission-bareilly-news-19445394.html

परिषदीय स्कूलों में लगाई जाएगी फलदार पेड़ों की बगिया

परिषदीय स्कूलों की खाली पड़ी कृषि योग्य भूमि पर पौष्टिक फली, फलदार पेड़ों का बगीचा लगाया जाएगा। फलदार वृक्षों के तैयार होने के बाद उनसे मिलने वाले फल बच्चों के मिड डे मील में रखे जाएंगे। पौधों की देखभाल व संरक्षण की जिम्मेदारी मनरेगा के जॉब कार्ड धारक को सौंपी गई है। लापरवाही पर कार्रवाई होगी। नौ अगस्त को पौधारोपण अभियान के तहत जिले के तीस परिषदीय स्कूलों से इसकी शुरूआत होगी। 

www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-fruit-trees-gardens-will-be-made-in-primary-schools-and-kids-will-eat-fresh-fruits-bareilly-news-19445372.html 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.