Move to Jagran APP

Bareilly Top News : सिर्फ एक क्लिक पर पढ़ि‍ए बरेली मंडल के जिलों की आज की बड़ी खबरें

Bareilly Top News Today भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर गांव में हिंदू-मुस्लिम के बीच बवाल के बाद सीओ नवाबगंज अजय कुमार गौतम से बुधवार को एसएसपी ने सर्किल की कमान छीन ली। उन्हें हटाकर आंवला सर्किल की जिम्मेदारी देख रहे चमन सिंह चावड़ा को सीओ नवाबगंज बनाया गया है।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 05:33 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 05:33 PM (IST)
Bareilly Top News : सिर्फ एक क्लिक पर पढ़ि‍ए बरेली मंडल के जिलों की आज की बड़ी खबरें
Bareilly Top News Today: बरेली व आसपास की आज की बड़ी खबरें।

 Hindu-Muslim Conflict in Bareilly: बवाल के बाद सीओ नवाबगंज हटाए गए, अब तक आठ उपद्रवी हिरासत में: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर गांव में हिंदू-मुस्लिम के बीच बवाल के बाद सीओ नवाबगंज अजय कुमार गौतम से बुधवार को एसएसपी ने सर्किल की कमान छीन ली। उन्हें हटाकर आंवला सर्किल की जिम्मेदारी देख रहे चमन सिंह चावड़ा को सीओ नवाबगंज बनाया गया है। अजय कुमार गौतम को चमन सिंह चावड़ा के स्थान पर आंवला सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवाबगंज सर्किल में भोजीपुरा, नवाबगंज, क्योलड़िया व हाफिजगंज थाना आता है जबकि आंवला सर्किल में आंवला, भमोरा, बिशारतगंज, सिरौली व अलीगंज थाने आते हैं।  यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

loksabha election banner

Shahjahanpur News: 28 साल पुराने सामूहिक दुष्‍कर्म केस का मुख्‍य आरोपित गिरफ्तार, डीजीपी देंगे 25 हजार का इनाम: 28 साल पहले महिला से दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपित ट्रक चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपित पहले ही जेल जा चुका है। डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। आइजी पहले ही 25 हजार रुपये का पुरस्‍कार दे चुके हैं। लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने चार मार्च 2021 को सदर बाजार थाने में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर दो सगे भाई सदर थाना क्षेत्र के मामूड़ी मुहल्ला निवासी ट्रक चालक नकी हसन उर्फ ब्लेडी व उसके भाई रजी के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

Four teenage Girls Missing case: मां की डांट से नाराज होकर घर से चली गई थी चार किशोरियां, दिल्‍ली में मिलीं: दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली चार किशोरियां सोमवार को घर से दवा लाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आईं। स्वजन ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा। स्वजन ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने किशोरियों के पास जो मोबाइल था उसे सर्विलांस पर लगाया तो पता लगा कि उनकी लोकेशन दिल्ली में है। इसके बाद कुछ परिवार के लोगों के साथ दातागंज पुलिस दिल्ली गई। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

MP Varun Gandhi ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, वीडियो ट्वीट कर कहा- गरीबों से तिरंगे की कीमत वसूलना शर्मनाक: सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने अब गरीब राशन कार्डधारकों से तिरंगे की कीमत जबरन वसूलने के मुद्दे पर मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा है। सांसद ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया है। बुधवार की सुबह सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव गरीबों पर ही बोझ बन जाए तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा। पीलीभीत सांसद (Pilibhit MP) ने ट्वीट कर कहा कि राशनकार्ड धारकों को तिरंगा खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है या उसके बदले उनके हिस्से का राशन काटा जा रहा है। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

Water Tank collapsed Case: बिना अनुमति रात में काम करा रहे ठेकेदार को नोटिस, घायल मजदूरों की हालत में सुधार: इज्जतनगर के नगरिया परीक्षित में मंगलवार देर रात पानी की टंकी के लिंटर का काम कराने में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार ने बिना अनुमति दिन का काम रात में शुरू करा दिया, इसके लिए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जल निगम के अधिशासी अभियंता के अनुसार लिंटर के लिए शटरिंग सही से नहीं लगा था, इसके लिए इंजीनियरों ने दो दिन पहले ही बुधवार का दिन तय किया था, लेकिन ठेकेदार ने बिना इंजीनियरों को जानकारी दिए मंगलवार रात में ही शटरिंग काे सही कराने का काम शुरू करा दिया। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.