Move to Jagran APP

कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलते ही बाजार में लौटी रौनक, खुले मॉल और रेस्टोरेंट, बिना मास्क निकले लोग

कोरोना संक्रमण के थमते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कुछ ढिलाई की। रेस्टेरोरेंट होटल मॉल आदि को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी। बाजार भी शाम सात की जगह नौ बजे तक खोलने की छूट दी गई। इसके चलते बाजारों में रात की रौनक लौट आई।

By Ravi MishraEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 08:51 AM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 08:51 AM (IST)
कोरोना कफ्र्यू में छूट मिलते ही बाजार में लौटी रौनक, खुले मॉल और रेस्टोरेंट

बरेली, जेएनएन।  कोरोना संक्रमण के थमते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कुछ ढिलाई की। रेस्टेरोरेंट, होटल, मॉल आदि को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी। बाजार भी शाम सात की जगह नौ बजे तक खोलने की छूट दी गई। इसके चलते बाजारों में रात की रौनक लौट आई। शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देख जहां दुकानदार संतुष्ट और खुश थे, वहीं लोगों की लापरवाही देख चिंता भी थी। शारीरिक दूरी का पालन तो सुबह से ही नहीं हुआ, रात होते होते कई चेहरे बिना मासक के भी नजर आने लगे। यह लापरवाही ठीक नहीं, संक्रमण कम हुआ, लेकिन खत्म नहीं हुआ।प्रशासन ने छूट के साथ साफ निर्देश भी दिए थे कि अगर संक्रमित 500 से अधिक हुए तो कर्फ्यू फिर शुरू हो जाएगा।

जाम रहा शहर, डेलापीर मंडी के बाहर वाहनों का रैला

सोमवार को शहर में सुबह से ही जाम की स्थिति रही। शहर के चौकी चौराहा से पटेल चौक के बीच दोपहर 12 से दो बजे तक जाम की स्थिति बार बार बनती रही। यहां बीच में पड़ने वाले बटलर प्लाजा के बाहर सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने की वजह से बार बार जाम लग रहा था। वहीं पटेल चौक पर सीवर लाइन का कार्य अधूरा होने के चलते एक तरफ का रास्ता बंद है। यहां भी कई बार जाम की स्थिति बनी। सबसे ज्यादा खराब स्थित शहर के नावेल्टी चौराहा से लेकर कोहाड़ापीर तक के बाजार की थी। यहां बड़ा वाहन आते ही रास्ता बंद हो जाता, जिससे पीछे आने वाले वाहनों की कतार लग जाती। डेलापीर मंडी के बाहर सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कई बार वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड बाजार में भीड़

सोमवार को रेस्टोरेंट और होटल में 50 फीसद ग्राहकों को बैठाकर खिलाने की छूट दी गई थी। इसके चलते सोमवार को शहर के रेस्टोरेंटों पर दोपहर के लंच के समय काफी भीड़भाड़ रही। गाइड लाइन के अनुसार कुर्सियों के बीच में जगह छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन यहां नियमों का पालन होता नहीं मिला। देर शाम को स्ट्रीट फूड की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही, जबकि यहां खड़े होकर खाने पीने की अनुमति नहीं थी। यहां शारीरिक दूरी का पालन न करने के साथ ही लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए हुए थे।

मॉल में खरीदारी को पहुंचे लोग

सोमवार को मॉल आदि खोलने की छूट दी गई थी। लेकिन भीड़ अनयिंत्रित न हो इसका ध्यान रखने के लिए कहा गया था। सोमवार को शहर के अलग अलग मार्ट और मॉल में लोगों की अच्छी खासी भीड़ पहुंची। लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। शहर के फॉनिक्स मॉल में बाहर चेकिंग के दौरान सैनिटाइज से हाथ साफ कराए जा रहे थे साथ ही मास्क पहनने को कहा जा रहा था। शहर के अन्य मार्ट में भी यह व्यवस्था थी। लेकिन अंदर जाने के बाद लोग इसका खुलेआम उल्लघंन कर रहे थे।

- अब तक माॅल और मार्ट पूरी तरह से नहीं खुल रहे थे। सोमवार से छूट मिलने के बाद से खरीदारों का आना शुरू हो गया है। सोमवार को काफी भीड़ रही। कोविड मानकों का पालन भी कराया गया। - शहरोज, मार्ट मैनेजर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.