Move to Jagran APP

बदजुबानी पर लगाम लगवाएं प्रधानमंत्री: मौलाना

जागरण संवाददाता, बरेली: राष्ट्रीय सुन्नी उलमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना इंतेजार अहमद ने कहा कि बदजुबा

By Edited By: Published: Sun, 19 Apr 2015 07:32 PM (IST)Updated: Sun, 19 Apr 2015 07:32 PM (IST)

जागरण संवाददाता, बरेली: राष्ट्रीय सुन्नी उलमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना इंतेजार अहमद ने कहा कि बदजुबानी से मुल्क का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह इस दिशा में संजीदगी से कदम उठाएं। मौलाना सिटी स्टेशन पर एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मौलाना ने कहा कि सियासी लाभ के लिए कुछ लोग मुल्क के सांप्रदायिक सौहार्द को तहस-नहस करने में लग गए हैं। जो मुंह में आ रहा है, बोल दे रहे हैं। आरोप लगाया कि इस मसले पर प्रधानमंत्री का अब तक का रवैया बयानबाजी को बढ़ावा देने वाला रहा है। पार्टी के एक भी ऐसे नेता पर कार्रवाई नहीं की गई, जिसने जहरीले बोल बोले। यह मुल्क सेकुलरिज्म से ही चलेगा। अगर यही खत्म हो गया तो मुल्क को संभालना मुश्किल हो जाएगा। मौलाना ने कहा कि मुल्क का अमन कायम रहे, इसके उलमा सेकुलर ताकतों को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मौलाना फरियाद अली लखीमपुरी ने जनता दल परिवार के विलय को ढोंग बताया। शैक्षिक पाठ्यक्रम बदलने पर भी चिंता जताई। इसके साथ ही मुसलमानों को इत्तेहाद का पैगाम दिया। इस मौके पर हाजी साबिर हुसैन अंसारी, मौलाना अजहर फारूकी, मौलाना हसनैन रजा, मौलाना हस्सान रजा, मौलाना मुहम्मद अकील, डा.हाशिम अंसारी आदि मौजूद थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.