Move to Jagran APP

नशे में धुत दो बारातियों पर मुकदमा दर्ज

By Edited By: Published: Sun, 25 May 2014 12:09 AM (IST)Updated: Sun, 25 May 2014 12:09 AM (IST)

उतरौला (बलरामपुर) : शराब के नशे में धुत बारातियों ने पानी पिला रहे युवकों की धुनाई कर दी। एक युवक की हालत मरणासन्न होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली अंतर्गत शाहपुर इटई ग्रामसभा के सहियापुर गांव में अशर्फी लाल वर्मा के लड़की की शादी शुक्रवार रात थी। रात में बारात के नाच गाने के दौरान पानी पिला रहे युवक राजा बाबू पुत्र रामसमुझ को नशे में धुत बारातियों ने जमकर पीटा। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। प्रभारी निरीक्षक भरत यादव ने बताया कि दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और घायल की चिकित्सीय जांच कराई गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.