Move to Jagran APP

बढ़ सकती हैं सपा सांसद की मुश्किलें, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज

लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जुलूस निकालकर और नारेबाजी करके आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने सपा के सांसद सनातन पांडेय सहित उनके 150 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मतगणना के बाद कृषि मंडी से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जाम की स्थित उत्पन्न करने के मामले में शहर कोतवाल संजय सिंह की तहरीर पर 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Baliya Photographer Edited By: Abhishek Pandey Mon, 10 Jun 2024 11:36 AM (IST)
बढ़ सकती हैं सपा सांसद की मुश्किलें, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज
आचार संहिता उल्लंघन में सपा सांसद सहित 150 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, बलिया। लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जुलूस निकालकर और नारेबाजी करके आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने सपा के नव निर्वाचित सांसद सनातन पांडेय सहित उनके 150 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मतगणना के बाद कृषि मंडी से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जाम की स्थित उत्पन्न करने के मामले में शहर कोतवाल संजय सिंह की तहरीर पर सनातन पांडेय, अमित दुबे, धनजी यादव, आशुतोष ओझा, वेदप्रकाश तिवारी, देवेश तिवारी, अंकित वर्मा, राजभूषण मिश्रा, विशाल पांडेय, बबलू चौबे प्रधान सहित 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जबकि मंडी चौकी प्रभारी हितेश कुमार की तहरीर पर सत्येंद्र पांडेय, हरेंद्र पांडेय, अमित दुबे, धनजी यादव सहित कुल 120 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी क्रम में सिविल लाइन चौकी प्रभारी माखन सिंह की तहरीर पर बहेरी निवासी समीर, आकिर और सपा नेता जमाल आलम सहित 25 अज्ञात समर्थकों पर केस दर्ज हुआ है। इस बारे में शहर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हूटिंग में सपा समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जिले में लागू निषेधाज्ञा के बीच तीखमपुर स्थित वेयर हाउस पर भाजपा के सलेमपुर उम्मीदवार रवींद्र कुशवाहा की गाड़ी रोककर हो-हल्ला, हूटिंग और नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने सपा के सनातन पांडेय के दस नामजद समर्थकों सहित सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने फेफना थानाध्यक्ष गजानन चौबे की तहरीर पर अमित दुबे, धनजी यादव, आशुतोष ओझा, वेदप्रकाश तिवारी, देवेश तिवारी, अंकित वर्मा, राजभूषण मिश्रा, मनीष ओझा, विशाल पांडेय, बबलू चौबे प्रधान सहित सौ अज्ञात समर्थकों के साथ मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: सिपाही से बोला खनन माफिया... 'हट जा सामने से नहीं तो कुचल दूंगा', ट्रैक्टर की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत