Move to Jagran APP

सीएचसी पर 24 घंटे दी जाएगी टेली कंसल्टेंसी की सुविधा

दो पालियों में तैनात किए गए चिकित्सक मोबाइल के माध्यम से जरूरतमंदों मिलेगी सुविधा

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 10:38 PM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 10:38 PM (IST)
सीएचसी पर 24 घंटे दी जाएगी टेली कंसल्टेंसी की सुविधा

बहराइच : कोविड-19 संक्रमण को लेकर आमजन को चिकित्सकीय सुविधा एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से चौबीसों घंटे राउंड-द-क्लॉक टेली कंसल्टेंसी की सुविधा दी जाएगी। हर सीएचसी पर प्रथम पाली में सुबह आठ से रात आठ बजे तक दो चिकित्सक तथा दूसरी पॉली में रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक एक चिकित्सक की ड्यूटी रहेगी। मोबाइल के माध्यम से •ारूरतमंद चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

loksabha election banner

सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी रिसिया पर प्रथम पॉली में डॉ. शालिनी सिंह मोबाइल नंबर 8574128881, डॉ. दिनेश कुमार-9839657888, दूसरी पॉली में डॉ. मोहसिन अली-8318364370, सीएचसी चित्तौरा पर प्रथम पाली में डॉ. प्रदीप कुमार-9415619031 व डॉ. ममता बसंत-9532983610, दूसरी पाली में डॉ. विभोर शिव-6398042166, कैसरगंज पर प्रथम पाली में डॉ. वीके सिंह- 9838929687 व डॉ. शिशिर कुमार-7080836555, दूसरी पाली में डॉ. पॉयल श्रीवास्तव-8874752262 की ड्यूटी रहेगी।

इसी प्रकार सीएचसी जरवल में प्रथम पाली में डॉ. अजय प्रताप सिंह-9560934419, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव-9971468939, दूसरी पाली में डॉ. आरती मिश्र-7079008093, फखरपुर में प्रथम पाली में डॉ. मारिया एहसन-7839510520, डॉ. शशिभूषण यादव-9665286387, दूसरी पाली में डॉ. अनिल कुमार वर्मा-9454501311, हु•ाूरपुर पर प्रथम पाली में डॉ. संजीव जायसवाल-9455023050, डॉ. रमापति-9451243114, दूसरी पाली में डॉ. सुहेल अहमद-8318991203, पयागपुर में प्रथम पाली में डॉ. रहमतुन निशा-8808284095, डॉ. मनोज कुमार सोनी-7668858900, द्वितीय में डॉ. शरद कुमार भारती-9767038830 टेली कंसल्टेंसी प्रदान करेंगे।

विशेश्वरगंज में क्रमश: डॉ. सरिता देवी-8178760053, डॉ. बृजेश कुमार-8299341147, डॉ. कुनाल मिश्र-9453890063, बलहा में डॉ. आरके मिश्र- 9918547118, डॉ. अफजाल अहमद-9616498437, डॉ. अविनाश सिंह-6383356705, नवाबगंज में डॉ. धर्मेंद्र कुमार गौतम- 9415922912, डॉ. विवेक सिंह-9140896809, डॉ. सुनील कुमार-8057674051, मिहींपुरवा में डॉ. मंतदेव-9721776421, डॉ. शेरअली- 9198799786 रहेंगे। शिवपुर में डॉ. रूपाली राजा-9919801400, डॉ. कौसर हयात- 9616248591, डॉ. जितेंद्र कुमार गुप्त- 8744046083, तेजवापुर में डॉ. शिवप्रताप-9532340244, डॉ. प्रज्ञा वर्मा-9450505479, डॉ. अनेक कुमार-8543865646, महसी में डॉ. राकेश कुमार मौर्य-9026561373, डॉ. दिनेश रस्तोगी- 9718664291 तथा द्वितीय पाली में डॉ. साइका हमीद अंसारी-7905146713 टेली कंसल्टेंसी की सुविधा प्रदान करेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.