Move to Jagran APP

कटान से वीरान हुआ कायमपुर

By Edited By: Published: Wed, 27 Aug 2014 10:40 AM (IST)Updated: Wed, 27 Aug 2014 10:40 AM (IST)

बहराइच: जलस्तर घटने के कटान शुरू हो गई है। कटान के भय से कायमपुर गांव वीरान हो गया है। ग्रामीण अपने पक्के मकानों पर हथौड़े चलाकर तोड़ रहे है। गृहस्थी समेटकर कटान प्रभावित ग्रामीण तटबंध व आसपास के सड़क की पटरियों पर शरण ले रहे हैं। दो दर्जन से अधिक कच्चे मकान उजड़कर खंडहर में तब्दील हो गए हैं। लहलहाती फसलें लहरों की भेंट चढ़ रही है। बाढ़ के पानी खराब हुआ रास्ता गृहस्थी सुरक्षित करने में खलनायक की भूमिका अदा कर रहा है। तटबंध तक सामान ले जाने में ग्रामीणों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं।

जलस्तर घटने के बाद कायमपुर गांव पर कटान का खतरा बढ़ गया है। नदी की लहरें आबादी को समेट रही है। सोमवार को कटान में दो आशियानें धारा में समा गए थे। मंगलवार को कटान की गति धीमी रही। बावजूद इसके मुहाने पर बसे ग्रामीणों में कटान का खौफ बरकरार है। ग्रामीण अपनी गृहस्थी को समेट रहे है। पक्के घरों पर हथौड़े बरसाकर ईटों को सुरक्षित करने में जुटे हैं। मुहाने पर बसे मुलुकराज, बालकराम, बाबादीन, रामकुमार, रोशन, बूचे, हवलदार, धुंधी, जगदीश, शंकरदयाल, रमेश, सनेही, देशराज, राममिलन, गुरवचन, दयाराम, रंगीलाल, अमिरका ने अपनी गृहस्थी को समेटकर तटबंध व आसपास की सड़कों पर शरण लिया है। घरों के उजड़ने के बाद गांव में वीरानी छा गई है। सूनी पड़ी कच्ची दीवारें गांव के आबाद होने की कहानी मात्र हैं। मंगलवार को गांव निवासी गोमती, किशोरीलाल अपने पक्के वर हथौड़े बरसाकर ईटे सुरक्षित करने में जुटे थे। किशोरीलाल ने बताया कि रास्ता खराब होने से गृहस्थी व अन्य सामानों को तटबंध तक ले जाने में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हरिप्रसाद, खडंक, दुलारे, मदन, सुमिरन, महराज नरायन सहित दर्जनों ग्रामीणों की फसलें समा रही हैं। नायब तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने बताया कि कटान प्रभावित गांवों पर नजर रखी जा रही है। पीड़ित परिवारों को पालीथीन के साथ अनुग्रह सहायता राशि की चेक वितरित की जा रही है। पीड़ितों को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

पीड़ितों को बांटी सहायता राशि की चेक

महसी: कटान प्रभावित गांवों के कटान पीड़ित परिवारों को हसहायता राशि की चेक तहसील प्रशासन द्वारा वितरित की गई। नायब तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने बताया कि पचदेवरी के उपेन्द्र, दयाराम, देवेन्द्र कुमार, लल्लूराम, बहोरीलाल, चमेला, जंगली, रामू, सुरेश, जगराम माझादरिया निवासी सुघरा, दूबर, मीहीलाल, नेवल किशोर, पिपरिया के इरशाद तथा गलकारा के जीतन को अनुग्रह सहायता राशि की चेक वितरित की गई। उन्होंने बताया कि शेष कटान पीड़ित परिवारों को अतिशीघ्र चेक वितरित की जा रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.