Move to Jagran APP

धोना पड़ेगा वेतन से हाथ, अगर नहीं दौड़े समय के साथ

पुराना खाता-बही छोड़कर हाइटेक सिस्टम नहीं अपनाना पंचायत सचिवों और एडीओ को महंगा पड़ा है। सीडीओ पीसी जायसवाल ने प्रिया साफटवेयर पर मासिक बुक क्लोज कर ऑनलाइन भुगतान सिस्टम नहीं अपनाने पर 116 सचिवों और एडीओ का अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश दिया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 09:46 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 09:46 PM (IST)
धोना पड़ेगा वेतन से हाथ, अगर नहीं दौड़े समय के साथ

बागपत, जेएनएन। पुराना खाता-बही छोड़कर हाईटेक सिस्टम नहीं अपनाना पंचायत सचिवों और एडीओ को महंगा पड़ा है। सीडीओ पीसी जायसवाल ने प्रिया साफ्टवेयर पर मासिक बुक क्लोज कर ऑनलाइन भुगतान सिस्टम नहीं अपनाने पर 116 सचिवों और एडीओ का अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

दरअसल शासन ने ग्राम पंचायतों में चेक या नगद भुगतान पर रोक लगाकर 15 अगस्त तक पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम अपनाने का आदेश दिया था, लेकिन आज तक बागपत में महज 19 ग्राम पंचायतों ने ही अमल किया है।

बाकी 226 ग्राम पंचायतों ने प्रिया साफ्टवेयर पर मासिक बुक क्लोज कराकर आनलाइन भुगतान सिस्टम नहीं अपनाया। इसका खामियाजा गांवों के बाशिदों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि पंचायतों के खातों पर रोक लगने से विकास प्रभावित हो रहा है। पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम से किया गया भुगतान पंचायत विभाग की साइट पर प्रदर्शित होगा, जिससे अधिकारियों की प्रत्येक ग्राम पंचायत के खर्च की पूरी जानकारी रहेगी।

सीडीओ ने ऑनलाइन भुगतान के सिस्टम पर नहीं आने पर 111 पंचायत सचिवों तथा पांच एडीओ का वेतन रोकने का आदेश डीपीआरओ को दिया है। सीडीओ ने कहा कि जब तक काम पूरा नहीं करेंगे तब तक वेतन नहीं मिलेगा। बता दें कि आनलाइन भुगतान के लिए प्रधानों तथा पंचायत सचिवों को डिजिटल सिग्नेचर उपयोग में लाना होगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.