सरकारी अस्पताल में अचानक पहुंच गईं DM अस्मिता लाल, मरीजों से इलाज और खाने की क्वालिटी का लिया फीडबैक
Baghpat News बागपत के जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने रविवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसव कक्ष पोषण पुनर्वास ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने रविवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष का निरीक्षण निर्देश दिए कि प्रसव कक्ष में आवश्यक उपकरण और साफ-सफाई का ध्यान रखा गया है। पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में कुपोषित बच्चों और माताओं के लिए दी जा रही सेवाओं की सराहना की।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्पेशल न्यूबार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) का निरीक्षण करते हुए नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए उपलब्ध उपकरणों और स्टाफ की जानकारी ली। ब्लड बैंक का जायजा लिया और रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रक्त की कमी जैसी समस्या को टालने के लिए नियमित रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने चाहिए।
डीएम ने औषधि कक्ष का निरीक्षण के दौरान दवाइयों की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया को देखा। निर्देश दिए कि दवाइयों के स्टाक की नियमित समीक्षा होती रहे। बंद पड़ी लिफ्ट को देखा और संचालित कराने के निर्देश दिए, ताकि बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कैंटीन का निरीक्षण करते हुए परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की।
.jpg)
बागपत की डीएम हैं अस्मिता लाल।
मरीजों और उनके स्वजन से खाने के बारे में लिया फीडबैक
मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर खाने के स्वाद और गुणवत्ता के बारे में फीडबैक लिया, जिसे उन्होंने संतोषजनक पाया। मरीजों और उनके स्वजन से संवाद किया। मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और उपचार की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। अस्पताल में स्वच्छता प्रबंधन सही रहे और किसी तरह की लापरवाही न हो। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डॉक्टर तीरथ लाल, सीएमएस डा. एसके चौधरी मौजूद रहे।
चार्ज लेने पर कही थी ये बात
डीएम अस्मिता लाल ने शनिवार को बागपत 31वें डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। बैठक लेकर अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि जन शिकायतों का त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और सरकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
ये भी पढ़ेंः कौन हैं IAS अस्मिता लाल, जिन्होंने बागपत में 31वें डीएम के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया, गिनाईं प्राथमिकताएं
डीएम अस्मिता लाल ने कहा, कि शासन की मंशानुरूप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाएगा। उद्देश्य ज्यादा लोगों को लाभान्वित कराना है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जायेगा। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगीं।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: अद्भुत जीवनशैली से आकर्षित कर रहे बाबा... कोई लिख रहा वैदिक संविधान तो कोई पिला रहा आयुर्वेदिक चाय
कौन हैं अस्मिता लाल
दिल्ली निवासी श्रीमती अस्मिता लाल 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं। मसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद अलीगढ़ में एसिस्टेंट मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, लखनऊ में शासन में विशेष सचिव तथा गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी और यूपी सीडा की एसीईओ रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।