Move to Jagran APP

मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष, कई घायल, तनाव

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : लघुशंका करने को लेकर छात्रों व कुछ दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी ने बवाल का

By Edited By: Published: Tue, 26 May 2015 11:42 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 11:42 PM (IST)

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : लघुशंका करने को लेकर छात्रों व कुछ दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी ने बवाल का रुप ले लिया। दोनों ओर से हुए पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को दिल्ली रेफर किया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

रटौल ढिकौली मार्ग के खैला मोड पर इस आपसी झगड़े की शुरुआत मंगलवार करीब 11:15 बजे की है। खैला निवासी पिंटू, राहुल पुत्रगण सुरेंद्र, हरेंद्र पुत्र तेजपाल व मोनू पुत्र कृपाल रटौल के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं। कोचिंग से लौटते वक्त चारों छात्र गांव वापस आने के लिए रटौल बस स्टैंड पर खड़े थे। बताया गया कि पिंटू बस स्टैंड के पास खाली पड़ी जगह में लघुशंका करने लगा। आरोप है कि इस पर कुछ दुकानदारों ने उसके साथ मारपीट कर दी। छात्रों ने इसका विरोध किया तो आसपास के दुकानदारों ने चारों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसमें पिंटू व मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्र किसी तरह से बचकर गांव पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांव से कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट का विरोध किया। बताया गया कि दुकानदारों ने उनके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और रटौल की ओर जाने वाले लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वाहनों पर भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में एक पक्ष से बड़ौत निवासी वकील पुत्र मजीद, नूरजहां पत्‍‌नी हनीफ निवासी रटौल, इसराइल पुत्र मैराज निवासी पांची, मुसाहिद पुत्र निजामू, आजाद, सबील पुत्र अली मोहम्मद, फहीम पुत्र वकील, जैद पुत्र सबिल व दूसरे पक्ष से खैला निवासी पिंटू, राहुल पुत्रगण सुरेंद्र, हरेंद्र पुत्र तेजपाल व मोनू पुत्र कृपाल आदि घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मोनू व पिंटू को सीएचसी से दिल्ली रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चांदीनगर अशोक कुमार यादव व एसओ खेकड़ा सुबोध यादव मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ राजवीर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर रटौल गांव में पुलिस तैनात कर दी गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ सुबोध यादव ने बताया, तहरीर मिल गई है, जांच जारी है। दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इनसेट

संघर्ष को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास

खेकड़ा : खैला मोड पर दो समुदाय के लोगों के बीच हुए संघर्ष व पथराव को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया। जैसे ही मौके पर आपसी मारपीट व लाठी डंडे चले तो किसी ने अफवाह फैला दी कि सांप्रदायिक दंगा हो गया है। जानकारी मिलते ही रोड पर वाहन चालक व अन्य लोग भी रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से रवाना होने लगे। कई घंटे बाद ही रोड पर वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ। मंगलवार को दो पक्ष के लोगों के बीच हुई मारपीट को उस वक्त सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई जब एक बस को रोक कर समुदाय विशेष के कुछ लोगों को मारना पीटना शुरु कर दिया। जवाब में रटौल से आए कुछ लोगों ने भी मारपीट शुरू कर दी। मोड पर खुली दुकानों को बंद कर दुकानदार भी भाग खडे़ हुए। बड़ौत के विजयनगर मोहल्ला निवासी वकील पुत्र मजीद ने बताया, वह बस में सवार होकर जा रहा था, बस को रोक कर उसके साथ मारपीट की गई। कई बाइक वाले भी रोके गए और मारपीट की गई। वाहनों के शीशे तक तोड़ दिए गए। मामला बिगड़ता, इससे पहले ही खेकड़ा व चांदीनगर की पुलिस पहुंच गए। कुछ देर बाद ही सीओ भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.