Move to Jagran APP

Badaun Double Murder: तंत्र-मंत्र के कारण हुआ बदायूं हत्याकांड? साजिद के मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा

Badaun Double Murder Case उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार को डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। सैलून संचालक साजिद ने विनोद के घर घुसकर दो बच्चों की उस्तरा से हत्या कर दी। जब वह हत्या करके तीसरी मंजिल से नीचे उतरा तो उसके मुंह पर खून लगा हुआ था। इलाके में चर्चा है कि हत्या तंत्र-मंत्र के कारण की गई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Published: Wed, 20 Mar 2024 08:23 AM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:33 AM (IST)
तंत्र-मंत्र के कारण हुआ बदायूं हत्याकांड? साजिद के मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा

जागरण संवाददाता, बदायूं। (Badaun News) हत्यारोपित साजिद बहाने से विनोद के घर में घुसा था। जैसे ही उनके स्वजन घरेलू कार्य में व्यस्त हुए, उसने दूसरी मंजिल पर खेल रहे दोनों बालकों की हत्या कर दी। इसके बाद वह भागकर नीचे आया।

विनोद की मां मुन्नी देवी ने देखा कि उसके कपड़े और चेहरे पर खून लगा था। उन्हें देखकर वह चीखने लगा। धमकाते हुए कहने लगा कि मैंने दोनों लड़कों को मार दिया है। वह रोते हुए छत की ओर भागीं इतने में साजिद फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

पुलिस के पहुंचते ही युवकों ने कर दिया बवाल

पुलिस अफसरों के अनुसार, हत्याकांड (Badaun Double Murder Case) की सूचना पर पुलिस पहुंची। अचानक कुछ युवकों ने बवाल शुरू कर दिया। यह देखकर कई थानों की फोर्स, पीएसी आदि लगाई गई। दूसरी ओर, एक अन्य टीम आरोपित साजिद की तलाश में दौड़ पड़ी।

सूचना मिली कि वह शेखूपुर के जंगल के पास है। घेराबंदी कर उसे पकड़कर जीप में बैठाया। अचानक वह कूदकर भगाने लगा। पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े। उसी दौरान साजिद ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।

मुहल्ले में चर्चा, तंत्र-मंत्र के कारण कर दी बालकों की हत्या

मुहल्ले के लोगों ने बताया कि साजिद के दो नवजात बच्चों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। अब फिर से उसकी पत्नी का प्रसव होना है। चर्चा रही कि तीसरा बच्चा जीवित बना रहे इसलिए साजिद ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। उसी के अंतर्गत विनोद की बेटों की हत्या कर दी। उसके मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा भी जताया गया। पुलिस इस जानकारी से इन्कार कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Badaun Double Murder: 'भाभी चाय बनाओ' कहा, ऊपर जाकर साजिद ने बच्चों को मार डाला; तीसरे बेटे पर भी किया था हमला

इसे भई पढ़ें: होली में इस बार घर आना हुआ आसान, इन 52 स्पेशल ट्रेनों में अभी भी खाली हैं पर्याप्त सीटें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.