Move to Jagran APP

युवा व महिला मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

--एक वोट का अधिकार -घूंघट की ओट में मास्क लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करती

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Apr 2021 09:08 PM (IST)Updated: Thu, 29 Apr 2021 10:27 PM (IST)
युवा व महिला मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

--एक वोट का अधिकार ::::

loksabha election banner

-घूंघट की ओट में मास्क लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करती दिखीं महिलाएं

-सुबह से ही बूथों पर लग गई थी वोटरों की लाइन

-सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, भ्रमणशील रही पुलिस

जागरण टीम, आजमगढ़: आठ विकास खंडों के 24 बूथों पर गुरुवार को पुनर्मतदान हुआ। इस दौरान युवा और महिला मतदाताओं को उत्साह देखते ही बन रहा था। अधिकतर बूथों पर सुबह से ही युवा व महिला वोटरों की सुबह से ही लंबी लाइन लग गई थी। कई बूथों पर मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन किया गया।

लालगंज प्रतिनिधि: ब्लाक लालगंज के सरूपहा गांव में राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन व कोविड-19 के अनुपालन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। 19 अप्रैल को मतदान के दिन कुछ अराजकतत्वों ने बूथ संख्या-255 व 256 की मतपेटी में पानी डाल दिया था, जिससे दोनों बूथों का मतदान निरस्त कर दिया गया था। बूथ संख्या-255 पर 604 मतदाता व बूथ संख्या-256 पर 664 मतदाता हैं। बूथ संख्या-255 पर 333 और 256 पर 396 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव व कोतवाल देवगांव एसपी सिंह पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर लगातार चौकसी बरत रहे थे। अनावश्यक लोगों को मतदान स्थल तक फटकने नहीं दिया गया। यहां महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने कम मतदान किया। मार्टीनगंज प्रतिनिधि: बीडीसी सदस्य पद के लिए हुए पुनर्मतदान में सुबह सात बजे से ही काफी संख्या में मतदाताओं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शाम तक 50 फीसद मतदान हो चुका था। इक्का-दुक्का मतदाता आ रहे थे। एसडीएम दिनेश मिश्रा व थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह भ्रमणशील रहे। रानी की सराय प्रतिनिधि: क्षेत्र के खैरपुर जगजीवन गांव में प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। सुबह से ही मतदान के लिए लोग बूथ पर पहुंचने लगे थे। बूथ के आसपास के लोगों को एसओ दिलीप सिंह ने फटकने नहीं दिया। 1500 में 945 मत पड़े। मतदान संपन्न होने के साथ पोलिग पार्टी मतगणना स्थल पर रवाना हुईं। यह सीट प्रधान पद की सुरक्षित रही। सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.