Move to Jagran APP

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी का अयोध्‍या दौरा, सुरक्षा ऐसी क‍ि एयरपोर्ट से अयोध्याधाम जंक्शन तक परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्याधाम जंक्शन पर होगा। पीएम यहां रोड-शो भी करेंगे। उनका रोड-शो करीब चार किलोमीटर का होगा। इस मार्ग पर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।कार्यक्रम स्थल व पीएम के आवागमन मार्ग पर भी बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड को निरंतर चेकिंग का निर्देश दिया गया है। कई जिलों से खुफिया एजेंसियों के उपाधीक्षक व निरीक्षक भी यहां लगाए गए हैं।

By Ravi Srivastava Edited By: Vinay Saxena Published: Fri, 29 Dec 2023 07:27 PM (IST)Updated: Fri, 29 Dec 2023 07:27 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्याधाम जंक्शन पर होगा।- फाइल फोटो

संवाद सूत्र, अयोध्या। परिंदा भी पर न मार सके, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसा ही प्रबंध किया गया है। शुक्रवार देर रात से हाईवे पर यातायात परिवर्तित हो जाएगा। शनिवार को सुबह सात बजे से रामनगरी की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्याधाम जंक्शन पर होगा। पीएम यहां रोड-शो भी करेंगे। उनका रोड-शो करीब चार किलोमीटर का होगा। इस मार्ग पर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।

loksabha election banner

कार्यक्रम स्थल व पीएम के आवागमन मार्ग पर भी बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड को निरंतर चेकिंग का निर्देश दिया गया है। कई जिलों से खुफिया एजेंसियों के उपाधीक्षक व निरीक्षक भी यहां लगाए गए हैं। होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला सहित ऐसे स्थान, जहां आगंतुक ठहरते हैं, उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।

पीएम की फ्लीट के साथ कि‍या गया पूर्वाभ्‍यास   

शुक्रवार को एयरपोर्ट से अयोध्याधाम जंक्शन तक उच्चाधिकारियों की निगरानी में पीएम की फ्लीट के साथ पूर्वाभ्यास किया गया। वीवीआईपी वाहनों की कतार एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से निकली। फ्लीट निकलते ही मार्गों पर उसी प्रकार यातायात डायवर्जन किया गया, जैसा शनिवार को प्रस्तावित है।

डायवर्जन के कारण शहर में, जगह-जगह जाम भी लगा, जिसे हटाने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों को लगाया गया। पीएम की सुरक्षा में 12 पुलिस अधीक्षक, 30 अपर पुलिस अधीक्षक, 80 पुलिस उपाधीक्षक, 400 निरीक्षक, 700 उप निरीक्षक, तीन हजार सिपाहियों के अतिरिक्त दस कंपनी से अधिक पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। एटीएस और एनएसजी की कई टीमें यहां पहुंच गई हैं। गुरुवार की रात फोर्स की ब्रीफिंग भी की गई।

वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस पहुंचीं अयोध्या

पीएम शनिवार को यहां से अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत और दरभंगा-अयोध्या-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दोनों ट्रेनें उद्घाटन से पूर्व अयोध्या कैंट पहुंच गई हैं। यहां इनकी प्रारंभिक पड़ताल के लिए चेन्नई से रेल इंजीनियर गुरुवार की रात ही पहुंच गए थे। शुक्रवार को प्रारंभिक मेंटीनेंस के बाद इन्हें अयोध्याधाम रवाना किया गया। दोनों ट्रेनों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा एजेंसियां लगाई गई हैं। अयोध्याधाम जंक्शन पर पीएम की स्कूली बच्चों, रेल अधिकारियों एवं नए भवन को आकार देने वाले कर्मयोगियों से भी वार्ता प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी के आगमन से पहले रामनगरी में रमे नजर आए CM योगी, बच्चों से पूछा हालचाल, वीणा संग ली सेल्फी

यह भी पढ़ें: अयोध्या में PM के जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुटा संस्कृति विभाग, डमरू वादन के जरिए दिलों में उतरेगी यूपी की संस्कृति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.