Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: राम आ रहे हैं... दुल्‍हन सी सजी अयोध्‍या, उत्‍सव के रंग में सराबोर; भक्तिमय माहौल में चाक-चौबंद सुरक्षा

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 02:52 PM (IST)

    Ayodhya Ram Mandir Inauguration News राम आ रहे हैं... अयोध्‍या में 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी है। आज चौथा दिन है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर रखा गया। कारीगरों ने मूर्ति को आसन पर खड़ा कर दिया। इस पूरी प्रक्रिया में चार घंटे लगे।

    Hero Image
    Ayodhya Ram Mandir Inauguration: राम आ रहे हैं... अयोध्‍या उत्‍सव के रंग से सराबोर है।

     डिजिटल डेस्‍क, अयोध्‍या। राम आ रहे हैं... अयोध्‍या उत्‍सव के रंग से सराबोर है। माहौल भक्तिमय है। देश भर से रामभक्‍त रामनगरी ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने पहुंच रहे हैं। अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुक्रवार यानी जनवरी को चौथा दिन है। 22 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्‍या में 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी है। आज चौथा दिन है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर रखा गया। कारीगरों ने मूर्ति को आसन पर खड़ा कर दिया। इस पूरी प्रक्रिया में चार घंटे लगे।

     यहां देखिए दुल्‍हन सी सजी अयोध्‍या की तस्‍वीरें...

    राम आ रहे हैं... अयोध्या में राम की पैड़ी तट पर आयोजित सामूहिक दुरदुरिया पूजन के दौरान का दृश्‍य।

    राम आ रहे हैं... अयोध्‍या उत्‍सव के रंग से सराबोर है। माहौल राममय है।

    राम आ रहे हैं... पौधों से सज्जित किया गया अयोध्या का धर्मपथ: जागरा

    श्रीरामजन्मभूमि परिसर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी और मंच बनाते लोग: ट्रस्ट

    राम आ रहे हैं... अयोध्या स्थित सरयू तट पर पुण्य सलिला के साथ रामध्वज एवं उस पर आरूढ़ बजरंगबली के वंशज से प्रवाहमान आस्था का अनोखा रंग: जीतू निषाद

    राम आ रहे हैं... भगवामय हुई रामनगरी: जीतू निषाद

    राम आ रहे हैं... रामनगरी में विचरण करते वेदपाठी छात्र: जागरण

    राम आ रहे हैं... अयोध्या पहुंचते ही जनकपुर से आए श्रद्धालुओं में दिखा गजब का उत्साह: जागरण

    राम के लिए भोज... सीतापुर स्थित नैमिष धाम से रामनगरी आया लड्डू: जागरण

    चाक-चौबंद सुरक्षा...बुलेटप्रूफ आर्म्ड व्हेकिल्स से रामनगरी में भ्रमण करते एटीएस कमांडो: जागरण

    चाक-चौबंद सुरक्षा...बुलेटप्रूफ आर्म्ड व्हेकिल्स से रामनगरी में भ्रमण करते एटीएस कमांडो: जीतू निषाद

    यह भी पढ़ें -Ayodhya Ram Mandir Live News: गर्भगृह में व‍िराजे श्रीराम की पहली झलक, सीएम योगी पहुंचे अयोधा; भक्‍त‍ि में डूबी रामनगरी

    यह भी पढ़ें - रामलला के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में स‍िर्फ न‍िमंत्रण पत्र से नहीं म‍िलेगा प्रवेश, इस एंट्री पास का होना है जरूरी; ट्रस्‍ट ने दी अहम जानकारी

    यह भी पढ़ें - CM Yogi In Ayodhya: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन; जगद्गुरु रामभद्राचार्य से की बातचीत