Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तिरपाल बांधने को लेकर भिड़े दो पक्ष, समझाने गए सिपाहियों की फाड़ी वर्दी

फोटो-4 - पाता गांव में गुरुवार देर रात घटना पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज - एक सिपाही

By JagranEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 06:41 PM (IST)
Hero Image
तिरपाल बांधने को लेकर भिड़े दो पक्ष, समझाने गए सिपाहियों की फाड़ी वर्दी

फोटो-4

- पाता गांव में गुरुवार देर रात घटना, पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

- एक सिपाही पर युवक को पीटने का आरोप, क्षेत्राधिकारी ने की कार्रवाई

संवाद सूत्र, फफूंद: थाना क्षेत्र के पाता सरैया गांव में गुरुवार रात ट्रक में तिरपाल बांधने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। उनके बीच हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक पक्ष ने घेर लिया। अभद्रता करते हुए सिपाहियों की वर्दी फाड़ दी। किसी तरह से खुद को बचाते हुए दूसरे सिपाही ने स्टाफ को मोबाइल फोन से जानकारी दी। साथी पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर सिपाही ने अपना गुस्सा एक युवक पर निकाला। उसे जमकर पीटा और खींचते हुए पुलिस जीप में बिठाया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्राधिकारी ने सिपाही को लाइन हाजिर किया है। वहीं सिपाही ने आरोप बेबुनियाद बताते हुए उसे पीटने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

गुरुवार की रात फफूंद थाना क्षेत्र के पाता गांव स्थित प्लांट से एक ट्रक प्लास्टिक दाना लोड करके बाहर निकला था। बारिश के चलते ट्रक के ऊपर तिरपाल बांधने के लिए सलमान पुत्र सलामुद्दीन निवासी ममरेजपुर आल पाता सरैया पहुंचा। इसी दौरान गांव निवासी कल्लू, पंकज व सिसवेंद्र पुत्रगण जगदीश आ गए। आरोप है कि तीनों ने शराब पी रखी थी। सलमान से वह गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी। भाई को पिटता देख दानिश ने बचाव किया। इसके बाद वह पुलिस को सूचना देने पाता चौकी पहुंचा। मोबाइल पुलिस पहुंची ओर एक दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच कल्लू, पंकज, सिसवेंद्र व राधा पत्नी सिसवेंद्र व जगदीश की बेटी ने सिपाही शैलेंद्र सिंह व गौरव तिवारी को घेर लिया। आरोप है कि आरोपितों ने दोनों सिपाही की वर्दी फाड़ दी। किसी तरह सिपाही गौरव तिवारी ने चौकी व फफूंद थाना को मोबाइल फोन से जानकारी दी। इसके बाद थाना व चौकी से पहुंचे स्टाफ ने दोनों सिपाहियों को बचाया। घायल दोनों सिपाहियों व सलमान को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। सिपाही शैलेंद्र सिंह ने कल्लू, पंकज और सिसवेंद्र सहित सिम्मी पुत्री जगदीश व राधा देवी पत्नी सिसवेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सलमान ने कल्लू, पंकज व सिसवेंद्र पुत्रगण जगदीश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, सिपाही शैलेंद्र सिंह पर आरोप है कि उसने दोनों पक्षों को न समझाते हुए एक युवक को जमकर पीटा और उसे कुछ दूर तक खींचा। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर शैलेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल हुए वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

-------

'पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा मुकदमा पंजीकृत किया गया।'

-प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र